अपहरण, मारपीट और लूट का आरोपी गिरफ्तार, तफ्तीश के बाद भेजा जेल
फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
बिंदायका थाना इलाके में दिन दहाड़े युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और लूट के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में दिन दहाड़े युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और लूट के फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल ने बताया कि 30 जनवरी को परिवादी मूलचन्द रैगर ने रिपोर्ट दी थी कि उसे एक अन्जान नम्बर से कॉल आया कि डीपीसी बंधवानी है, आप कहां मिलेंगें, पीड़ित ने अपनी जगह बताई जहां आरोपित बाईक लेकर पहुंचे और उसे अपने साथ बैठा कर एक सुनसान जगह ले गए। वहां पहले से ही एक ऐसेंट कार खड़ी थी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसमें से तीन लोग निकले और जबरन उसे कार में डाल कर ले गए। और मारपीट करने लगे इस दौरान 23 हजार रुपए, दो एटीएम, दो मोबाईल और बुलट गाड़ी की चाबी उसके जेब से निकाल ली। पुलिस ने घटना में लिप्त तीन लोगों को पहले ही पकड़ लिया था। बुधवार को फरार चल रहे चौथे आरोपित बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इनको किया गिरफ्तार : राकेश मीणा निवासी सींदड़ा थाना निवाई जिला टोंक हाल मारुति नगर डी निमेडा बिन्दायका, अजय टोपिया (25) जेडीए कॉलोनी बिन्दायका, सुखविन्दर सिंह (20) एसटीआर घड़साना श्रीगंगानगर हाल हनुमान एंक्लेव गंगा विहार सिरसी रोड बिन्दायका और चौथे फरार आरोपी राहुल सिंह तौमर (27) गडकापुरा थाना मनसुदपुरा आगरा उत्तरप्रदेश हाल गणेश विहार सिरसी रोड बिन्दायका को गिरफ्तार कर तफ्तीश के बाद जेल भेज दिया गया।
Comment List