अवैध अतिक्रमणों को लेकर की जा रही कार्रवाई : जेडीए क्वाटर्स को कराया अतिक्रमण मुक्त, कब्जों को कराया खाली
स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा अतिक्रमण किया गया था
प्रवर्तन दस्ते ने मौके पर पहुंच कर जेडीए क्वाटर्स को खाली करवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाकर कब्जा लिया।
जयपुर। शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 11 स्थित जयसिंहपुरा में जेडीए क्वाटर्स पर किए गए कब्जों को खाली कराया। इसके साथ ही निजी खातेदारी करीब पांच बीघा कृषि भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया। महानिरीक्षक पुलिस कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि जोन 11 स्थित ग्राम जयसिंहपुरा में पांच जेडीए क्वाटर्स में स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा अतिक्रमण किया गया था।
प्रवर्तन दस्ते ने मौके पर पहुंच कर जेडीए क्वाटर्स को खाली करवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाकर कब्जा लिया। जोन 11 में ही ग्राम जगन्नाथपुरा तहसील सांगानेर में करीब पांच बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी के निर्माणों का ध्वस्त किया। गौरतलब है कि जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने गत 22 अपे्रल को भी 20 क्वाटर्स पर किए गए अवैध कब्जों को खाली कराया था और यहां फिर से लोगों ने क्वाटर्स पर कब्जा कर लिए और जेडीए को दुबारा कार्रवाई करनी पड़ी।

Comment List