होर्डिंग्स लगाने वालों पर होगी कार्रवाई : कुमार
सड़क सौंदर्यकरण का काम कराएं
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में स्वच्छता सर्वेक्षण जल्द होने वाला है।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त अरुण कुमार ने कहा कि शहर को बदरंग कर सार्वजनिक स्थानों सहित अन्य स्थानों पर अवैध रूप से पोस्टर, बैनर, पम्मलेट एवं होर्डिंग्स लगाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए वार्ड प्रभारियों को भी नियमित रूप से निरीक्षण करना होगा। निगम हेरिटेज मुख्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त हसीजा ने सभी 100 वार्डों में बनाए गए वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह नियमित रूप से अपने-अपने वार्डों में निरीक्षण कर साफ सफाई कराने के साथ ही सरकारी एवं निजी संपत्तियों पर अवैध रूप से लगे पोस्टर बैनर, पम्मलेट एवं होर्डिंग्स लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में स्वच्छता सर्वेक्षण जल्द होने वाला है। इसके लिए सड़कों पर खुले मे कचरा फेलाने वाले, प्लास्टिक का उपयोग व बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। बैठक में आयुक्त ने वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था, रोड लाइट, सीवर समस्या और सड़क सौंदर्यकरण का काम कराएं।
Comment List