अरुण हसीजा ने राइजिंग राजस्थान की तैयारियों का किया निरीक्षण, रंग रोगन के कार्यों का लिया फीडबैक
साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने निर्देश दिए
हसीजा ने कहा कि राजस्थान की परंपरा रही है कि अतिथि देवो भव: अर्थात राइजिंग राजस्थान में देश-विदेश के निवेशकों के साथ ही पर्यटकों का आवागमन होगा।
जयपुर। प्रदेश में इंवेस्टमेंट को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट की तैयारियों को लेकर नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त अरूण कुमार हसीजा ने शहर के विभिन्न इलाकों को निरीक्षण किया। हसीजा ने कहा कि राजस्थान की परंपरा रही है कि अतिथि देवो भव: अर्थात राइजिंग राजस्थान में देश-विदेश के निवेशकों के साथ ही पर्यटकों का आवागमन होगा।
ऐसे में पावणों को शहर सुंदर एवं साफ दिखे इसके लिए किसी प्रकार की कोई खामी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने टूरिस्ट स्पॉट पर सफाई व्यवस्था और रंग रोगन के कार्यों का फीडबैक लिया। उन्होंने आमेर रोड, जलमहल पर किए जा रहे कार्यों को पूरा करने और सफाई व्यवस्था में लगी मोबाइल टीम और क्यूआरटी टीम का भी निरीक्षण किया। साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने निर्देश दिए।
Comment List