सड़क पर कचरा फेंकने वालों को गुलाब देकर की समझाइश

नगर निगम हेरिटेज ने की अनूठी पहल

सड़क पर कचरा फेंकने वालों को गुलाब देकर की समझाइश

हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और जयपुर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाएं।

जयपुर। सड़क पर कचरा फैलाने वालों को जागरूक करने के लिए नगर निगम हेरिटेज ने अनूठी पहल की है। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापौर कुसुम यादव और आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर सड़क पर कचरा फेंकने वालों को जागरूक करते हुए गुलाब का पुष्प देकर समझाइश की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है। रविवार को नगर निगम की टीम ने खुले में कचरा फेंकने और डालने की प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया।

इस अभियान के तहत खुले में कचरा फेंकने वाले रहवासियों को फूल देकर समझाया गया कि वे अपने घर से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता रथ में डालें, खुले में कचरा फेंकने से बचें, स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। अभियान की जानकारी देते हुए निगम आयुक्त अरुण हसीजा ने बताया कि इस अभियान के तहत आमजन को यह संदेश दिया गया कि खुले में कचरा फेंकने से केवल हमारा पर्यावरण ही नहीं, बल्कि हमारी सेहत भी प्रभावित होती है। गंदगी बीमारियों को आमंत्रण देती है, जिससे सभी रहवासी प्रभावित हो सकते हैं। आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि सभी लोग स्वच्छ और सुंदर जयपुर बनाने में सहयोग दें। स्वच्छता की जिम्मेदारी हमारी और आपकी है। हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और जयपुर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाएं।

Post Comment

Comment List

Latest News

मानव शरीर 70 प्रतिशत पानी से बना है, पानी नहीं होगा तो प्यासे और भूखे मर जाएंगे : दिलावर मानव शरीर 70 प्रतिशत पानी से बना है, पानी नहीं होगा तो प्यासे और भूखे मर जाएंगे : दिलावर
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को जयपुर जिले के जोबनेर के जोरपुरा गांव में...
राहुल गांधी की तबीयत नासाज : मोदी की तरह रणछोड़ नहीं, राणबाँकुरे हैं राहुल, कांग्रेस ने कहा- स्वस्थ होते ही प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार 
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 11 जिलों की झांकियां होगी शामिल, दिया जा रहा अन्तिम रूप
मदन दिलावर ने प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण पर दिया जोर, कहा-नदी सभ्यताओं की जननी, इसका करे संरक्षण 
ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली व तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
अमूल ने लोगों को दी राहत, दूध की कीमतों में की कटौती
बेतरतीब खड़े वाहन बन रहे जाम का कारण, ट्रैफिक का बोझ झेल रहा नगर