फेसबुक पर पहचान के बाद क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग के नाम पर हार्डवेयर कारोबारी से 5 लाख की धोखाधड़ी
पीडि़त ने अब कराया प्रतापनगर थाने में केस दर्ज
प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि पीडि़त की तरफ से साइबर सैल में भी शिकायत दी गई है।
जोधपुर। शहर के एक हार्डवेयर कारोबारी से फेसबुक पर फै्रण्ड बनी युवती और उसके परिचितों ने क्रिप्टो करेंसी में टे्रडिंग के नाम पर पांच लाख रूपयों की धोखाधड़ी कर ली। पीडित को रूपए वापिस नहीं मिलने पर अब पुलिस की शरण लेकर केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने इसमें अग्रिम पड़ताल आरंभ की है। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि कमला नेहरू नगर डी-3 में रहने वाले राजेश धूत पुत्र फूलचन्द धूत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह हार्डवेयर का कारोबार करता है। जुलाई 2024 उसके पास फेसबुक से स्वाति नेहा के नाम फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आयी थी। कुछ दिनों की बातचीत के बाद स्वाति नेहा ने वाट्सएप से उसके नम्बर पर मैसेज भेजा और कहा कि उसके अंकल जोकि अमेरिका में रहते हैं और उनको क्रिप्टोकरेन्सी की ट्रेडिंग में बीस साल का अनुभव है। वो उसे को टिप भेजते है जिसमें निश्चित लाभ होता है।
स्वाति नेहा ने मुझे कहा कि आप भी इसमे पैसे लगाओं आपको भी लाभ होगा। जिस पर स्वाति नेहा ने वेबबूल कस्टनमर सर्विस मे रजिस्ट्रेशन करवाकर लिंक भेजा। उसके बाद में स्वाति नेहा नेे वाटसएप पर एक खाता संख्या फेडरल बैंक का भेजा जिसमें 50000 रूपए जमा करवाने का बोला था। तब खाते में आईसीआईसीआई बैंक के खाता नम्बर से 07 सितंबर 2024 को 50000 रूपए भेजे थे। उसके बाद अन्य खाता आईसीआईसीआई बैंक के खाता नम्बर 10 सितंबर 2024 को 4,50,000 बंधन बैंक खाते मेें भेजे थे। स्वाति नेहा और उसके परिचितों ने ना तो लाभांश दिया और ना ही दी गई राशि वापिस लौटाई। अब तब उसकी राशि वापिस नहीं मिली है। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि पीडि़त की तरफ से साइबर सैल में भी शिकायत दी गई है। मामले में अब अग्रिम जांच की जा रही है।
Comment List