दिल्ली के बाद जयपुर में भी कोचिंग संस्थानों पर बड़ा एक्शन, गुरूकृपा और कलाम कोचिंग को किया सीज
दिल्ली में कोचिंग संस्थान में डूबकर 3 छात्रों की मौत के बाद जयपुर में भी कोचिंगों पर बड़ा एक्शन लिया जा रहा है।
जयपुर। दिल्ली में कोचिंग संस्थान में डूबकर 3 छात्रों की मौत के बाद जयपुर में भी कोचिंगों पर बड़ा एक्शन लिया जा रहा है। मानसरोवर जोन कमिश्नर और नगर निगम जयपुर ग्रेटर ने शहर में स्थित गुरूकृपा और कलाम कोचिंग को सीज किया है। सुरक्षा पैमानों पर खरे नहीं उतरने के बाद यह एक्शन लिया गया है। इससे पहले नगर निगम जयपुर ग्रेटर महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने मंगलवार को कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया था।
निरीक्षण करने पहुंची सौम्या गुर्जर ने पाया कि आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम (फायर एनओसी) नहीं होने और एनओसी नहीं मिलने के कारण इन कोचिंग को सीज किया गया। इसके अलावा मेयर ने क्लासरूम का भी निरीक्षण किया और छात्रों से बात करते हुए उन्हें बताया कि जहां आप एडमिशन ले पहले सुरक्षा सिस्टम को चेक कर ले। उनके पास फायर एनओसी है या नहीं है।
Comment List