अग्निगर्भा अभियान से सशक्त बनेंगी बेटियां आप पार्टी एक्सपर्ट से दिलाएगी ट्रेनिंग
भजनलाल सरकार महिला सुरक्षा की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिससे महिलाओं में निराशा छाई हुई है।
जयपुर। आप पार्टी की जयपुर जिलाध्यक्ष संगीता गौड़ ने बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए अग्निगर्भा अभियान की लॉचिंग की। गौड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश और राजस्थान में हमारी बहन-बेटियों के साथ निरंतर गंभीर अपराध हो रहे हैं।
भजनलाल सरकार महिला सुरक्षा की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है, जिससे महिलाओं में निराशा छाई हुई है। इसलिए पार्टी महिला विंग ने जयपुर जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अग्निगर्भा अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत सबसे पहले कच्ची बस्तियों में बेटियों को जूड़ो, कराटे और ताइक्वांडों के स्पेशल ट्रेनर्स और एक्सपर्ट से आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे, ताकि वे अपने सुरक्षा खुद कर सकें। फिलहाल अभियान जयपुर में शुरू किया गया है। इसके बाद इसे प्रदेशभर में लागू करने का फैसला प्रदेशाध्यक्ष लेंगे।
Comment List