जलदाय विभाग के मुख्य अभियंताओं के कार्य विभाजन में संशोधन, विभागीय जिम्मेदारियां पुनः निर्धारित
वस्तु व्यवस्था सैल के समस्त कार्य अब मुख्य अभियंता जयपुर के अधीन होंगे
जलदाय विभाग ने विभागीय कार्यों के बेहतर प्रबंधन और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य अभियंताओं के मध्य कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन किया है।
जयपुर। जलदाय विभाग ने विभागीय कार्यों के बेहतर प्रबंधन और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य अभियंताओं के मध्य कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन किया है। इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, विभागीय बजट, संवेदकों का पंजीकरण, वस्तु व्यवस्था, वाहनों का प्रबंधन और सौर ऊर्जा से जुड़े कार्यों के लिए नए दायित्व निर्धारित किए गए हैं। संशोधन के तहत, विभागीय बजट से संबंधित कार्यों का दायित्व अब मुख्य अभियंता (प्रशासन) जयपुर को सौंपा गया है। इसी प्रकार, संवेदकों के पंजीकरण का कार्य मुख्य अभियंता (तकनीकी) और पदेन तकनीकी सदस्य, आरडब्ल्यूएसएसएमबी, जयपुर को हस्तांतरित किया गया है।
वस्तु व्यवस्था सैल के समस्त कार्य अब मुख्य अभियंता (प्रशासन) जयपुर के अधीन होंगे। विभागीय वाहनों के प्रबंधन का जिम्मा मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जयपुर को दिया गया है। इसके अतिरिक्त, ऊर्जा व्यय कम करने और सौर ऊर्जा विकास से जुड़े कार्यों का नेतृत्व भी मुख्य अभियंता (प्रशासन) जयपुर करेंगे। यह संशोधन राज्यपाल की अनुमति से जारी किया गया है और इसे प्रशासनिक दक्षता में सुधार के उद्देश्य से लागू किया गया है। राज्य सरकार ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया है, जिससे विभिन्न कार्यों का निष्पादन प्रभावी तरीके से हो सकेगा। संशोधन के बाद, सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी नई जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित करेंगे।

Comment List