पिछले साल हुई गैंगवार का सरगना, 25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार
बदमाश मनीष सैनी और रूपा मीणा के बीच हुई थी गैंगवार
आम राहगीर व जनता में भय व्याप्त हो गया था और व् दोनों ही गैंग एक दूसरे पर हमला कर हथियारों से फायर करते हुए मौके से फ रार हो गए थे।
जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने हार्डकोर अपराधी 25 हजार के इनामी बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर मनीष सैनी और उसके साथी चंदन सिंह उर्फ सुरेन्द्र सिंह को जमवारामगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। इनामी बदमाश मनीष सैनी 2006 से ही वांछित था। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पिछले साल 18 सितम्बर की रात को मनीष सैनी और रुपनारायण मीणा उर्फ रूपा मीणा के बीच श्रीहॉस्पिटल के सामने मॉडल टाउन में गैंगवार हुआ था। इसके बाद से मनीष सैनी फरार था। पुलिस ने जमवारामगढ़ पुलिस के सहयोग से मनीष सैनी (34) निवासी आनन्दपुरी पुलिस थाना मोती डूंगरी जयपुर हाल निवासी विनोबा विहार मॉडल टाउन पुलिस थाना मालवीय नगर को गिरफ्तार किया है।
क्या था मामला
पिछले साल 18 सितम्बर की रात पौने ग्यारह बजे श्री हास्पीटल के सामने जगतपुरा मैन रोड पर हार्डकोर अपराधी रुपनारायण उर्फ रुपा मीना और हार्डकोर अपराधी मनीष सैनी दोनों ही गैंग ने अपनी-अपनी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अवैध हथियारों, डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर एक दूसरे को जान से मारने के उद्देश्य से हमला किया था। इससे आम राहगीर व जनता में भय व्याप्त हो गया था और व् दोनों ही गैंग एक दूसरे पर हमला कर हथियारों से फायर करते हुए मौके से फ रार हो गए थे। ये दोनों ही गैंग संगीन किस्म के अपराधी हैं। ज्ञातव्य है कि गैंग के सात लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Comment List