कनिष्ठ सहायक 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
आरोपी बिलों को पास करने की एवज में घूस ले रहा था
गिरफ्तार आरोपी हिमांशु मुद्गल खातीपुरा रोड झोटवाड़ा निवासी है। आरोपी ठेकेदार की बिलों को पास करने की एवज में घूस ले रहा था।
जयपुर। एसीबी टीम ने पीएचईडी के कनिष्ठ सहायक को 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कनिष्ठ सहायक स्वयं ही जगतपुरा स्थित परिवादी की दुकान पर रिश्वत की राशि लेने आया और जैसे ही रुपए लिए, टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी हिमांशु मुद्गल खातीपुरा रोड झोटवाड़ा निवासी है। आरोपी बिलों को पास करने की एवज में घूस ले रहा था।
एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पीड़ित ठेकेदार ने 26 जून को एसीबी में शिकायत दी कि वह पीएचईडी में 200 कनेक्शन की फाइल को पास करने की एवज में सांगानेर पीएचईडी उपखंड-2 में कार्यरत कनिष्ठ सहायक हिमांशु 22 हजार रुपए की घूस मांग कर परेशान कर रहा है। सत्यापन के बाद एडिशनल एसपी ललित शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने जगतपुरा स्थित दुकान से रंगे हाथ पकड़ लिया।
Comment List