हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में पॉश और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
यौन उत्पीड़न से संबंधित कानूनों को लेकर जागरूक किया
हरिदेव जोशी पत्रकारित और जनसंचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम प्रावधान और न्याय और साइबर सुरक्षा उपाय एवं निदान विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया
जयपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारित और जनसंचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम प्रावधान और न्याय और साइबर सुरक्षा उपाय एवं निदान विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है, जो ईमानदारी और परिश्रम की मांग करता है। पाप को हराना ही पत्रकारिता का लक्ष्य है। एडवोकेट ममता नायर ने विद्यार्थियों को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित कानूनों को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के बारे में बोलते हुए पॉश और उससे जुड़े अन्य कानूनों के बारे में जानकारी साझा की।
साइबर सुरक्षा पर राजस्थान पुलिस की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि लालच और लापरवाही के कारण अधिकांश लोग साइबर अपराध का शिकार होते हैं। उन्होंने 1930 हेल्पालइन नंबर के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि 95 फीसदी साइबर अपराध मानवीय चूक के कारण होता है। जिनमें 33 फीसदी पीडित स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी होते हैं।
Comment List