JCTSL की लो-फ्लोर बस ने ट्रक को टक्कर मारी, चालक, परिचालक, महिला यात्री घायल

jctsl की ओर से जयपुर शहर में करीब 200 बसों का संचालन किया जा रहा है

JCTSL की लो-फ्लोर बस ने ट्रक को टक्कर मारी, चालक, परिचालक, महिला यात्री घायल

जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की ओर से खटारा बसों को रुट पर चलाया जा रहा है। इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे है।

जयपुर। प्रताप नगर सीतापुरा में चितराला सर्किल के पास शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बगराना डिपो की लो-फ्लोर बस ने रोड किनारे खड़े ट्रक में कंडक्टर साइड से टक्कर मार दी, जिसमें चालक, परिचालक और एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर प्रताप नगर थाने की पीसीआर मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में चालक की लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि सीतापुरा से झोटवाड़ा जोशी मार्ग जा रही बस ने खडेÞ हुए ट्रक को टक्कर मार दी। बस चालक वीरेंद्र भैरिया, परिचालक भूदेव सिंह और एक महिला यात्री घायल हो गए। चालक, परिचालक व महिला को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। महिला को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। चालक बगराना डिपो में पारस कंपनी के द्वारा लगाया हुआ है। हालांकि, प्रताप नगर थाने में किसी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई।

खटारा बसें दौड़ रही सड़कों पर आए दिन हो रहे हादसें
जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की ओर से खटारा बसों को रुट पर चलाया जा रहा है। इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे है। जेसीटीएसएल प्रशासन बसों का संचालन कर रही कंपनी पर केवल पेनल्टी लगाकर इतिश्री कर लेता है। जेसीटीएसएल की ओर से जयपुर शहर में करीब 200 बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों का संचालन मातेश्वरी व पारस कंपनी करती है। बसों का सही तरीके से मेंटिनेंस नहीं होने के कारण आए दिन सड़क पर खराब हो जाती है। कई बार ब्रेक फेल होने व अन्य कारण से हादसे भी हो चुके। इसके बावजूद भी जेसीटीएसएल प्रशासन इन कंपनियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी पाक टीम, पीसीबी चीफ बोले- हाइब्रिड मॉडल के तहत बीसीसीआई और आईसीसी न्यूट्रल वेन्यू की घोषणा करे  महिला वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी पाक टीम, पीसीबी चीफ बोले- हाइब्रिड मॉडल के तहत बीसीसीआई और आईसीसी न्यूट्रल वेन्यू की घोषणा करे 
पकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भारत में होने वाले महिला विश्व 2025 में खेलने के लिए नहीं आएगी।
मटका गरीबों का धन्वन्तरि : बाजारों में विभिन्न तरह के मटकें-सुराही लोगों को कर रहे आकर्षित
आज का भविष्यफल     
रेल यातायात प्रभावित : यार्ड आधुनिकीकरण कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित
आईपीएल पर सट्टा : पांच गिरफ्तार, उपकरणों समेत विदेशी और भारतीय करेंसी बरामद
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का इंडिया कनेक्शन: उषा वेंस चिलुकुरी के माता-पिता आंधप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले से ताल्लुक रखते हैं
उपराष्ट्रपति वेंस के दौरे के दौरान विशेष होगी यातायात व्यवस्था, परीक्षार्थी अतिरिक्त समय लेकर चलें