बांग्लादेशी महिला को भेजा डिटेंशन सेंटर
कार्रवाई गृह विभाग के आदेशानुसार की गई
वैशाली नगर थाना पुलिस ने बांग्लादेशी महिला फरजाना उर्फ अनामिका (33) को निष्कासन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए डिटेंशन सेंटर, अलवर भेज दिया है
जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने बांग्लादेशी महिला फरजाना उर्फ अनामिका (33) को निष्कासन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए डिटेंशन सेंटर, अलवर भेज दिया है। यह कार्रवाई गृह विभाग के आदेशानुसार की गई है। फरजाना बांग्लादेश के फिरोज फौतुला नारायणगंज की निवासी है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि वैशाली नगर थाने में महिला के खिलाफ वर्ष 2023 में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। फरजाना की गिरफ्तारी के बाद उसकी नागरिकता की जांच की गई, जिससे यह पुष्टि हुई कि वह बांग्लादेश की नागरिक है। फरजाना को हाल ही में जेल से रिहा किया गया। रिहाई के बाद गृह विभाग के निर्देशानुसार उसे उसके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके तहत, पुलिस ने उसे डिटेंशन सेंटर कैंपस केंद्रीय कारागृह, अलवर में दाखिल करवाया है। यहां से फरजाना को बांग्लादेश भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
यह मामला अवैध रूप से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का उदाहरण है। पुलिस और गृह विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि निष्कासन की प्रक्रिया कानूनी प्रावधानों के तहत हो। इससे अवैध प्रवासियों पर सख्त निगरानी रखने और उनके निष्कासन के लिए सक्रिय कदम उठाने का संदेश जाता है। फरजाना के मामले से यह स्पष्ट होता है कि भारत सरकार और राज्य प्रशासन अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़े कदम उठा रहे हैं और उनकी पहचान कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।
Comment List