सावधान : अब ट्रैफिक ई-चालान से भी हो सकती है साइबर ठगी, शातिरों ने अपनाया नया पैंतरा
फर्जी मैसेज को फोलो करते ही मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल
साइबर ठगों ने ठगी का नया पैंतरा चलाया। ट्रैफिक पुलिस के जैसे फर्जी ई-चालान का लिंक भेजकर लोगों के खातों से रुपया चुराया जा रहा। इनपुट के आधार पुलिस मुख्यालय की सायबर सेल ने अलर्ट जारी किया है।
जयपुर। साइबर ठगों ने ठगी का नया पैंतरा चलाया है। ट्रैफिक पुलिस के जैसे फर्जी ई-चालान का लिंक भेजकर लोगों के खातों से रुपया चुराया जा रहा है। इनपुट के आधार पुलिस मुख्यालय की सायबर सेल ने अलर्ट जारी किया है। डीआईजी विकास शर्मा के अनुसार राजस्थान पुलिस की ओर से ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर ई-चालान की कार्रवाई की जा रही है। सायबर ठगों ने इसे हथियार बनाकर पुलिस से मिलती-झुलती बेवसाइट तैयारी कर लोगों को ई-चालान भेज वाहन मालिक से चालान भरने का दबाव बनाया जाता है। जिसके चक्कर में लिंक को फोलो करते हैं तो खाते साफ करवा बैठते हैं।
ऐसे होती ठगी: फर्जी मैसेज को फोलो करते ही मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल हो जाता है। जिससे साइबर क्रिमिनल को निजी जानकारियां और ओटीपी तक ठगों तक पहुंच जाती है। पुलिस ने एडवायजरी जारी कर आमजन से अपील की है कि साइबर ठग की ओर से भेजे गए फर्जी लिंक पर क्लिक करने से बचें।

Comment List