बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी : 14 दिन में 100 से ज्यादा पर्यटकों ने जंगल में वन्यजीवों की दुनिया को निहारा
नाहरगढ़ अभयारण्य में 5 जून से शुरू हुई थी सफारी
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी आने वाले पर्यटकों के लिए यहां पब्लिक फेसेलिटी, वेटिंग लॉन्ज, टिकट काउंटर बनाया जाएगा।
जयपुर। झालाना और आमागढ़ के बाद वन विभाग ने नाहरगढ़ अभयारण्य स्थित बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी के रूप में पर्यटकों को जंगल की दुनिया देखने के लिए नया डेस्टिनेशन उपलब्ध कराया है। यहां 19 किमी लम्बे सफारी ट्रैक में पर्यटकों को पहाड़, जंगल और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे हैं। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 5 से 19 जून तक 100 से अधिक पर्यटक यहां लेपर्ड सफारी कर चुके हैं। रेंजर रघुवेन्द्र राठौड़ ने बताया कि यहां सफारी क्षेत्र में करीब 15 बघेरों का मूवमेंट हैं। इसके साथ ही जरख, सियार सहित अन्य वन्यजीव भी हैं।
ग्रास लैंड भी करेंगे डवलप: बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी के अंदर ग्रास लैंड डवलप किए जाने की योजना है। साथ ही फलदार सहित अन्य पौधे भी लगाए जाएंगे।
पब्लिक फेसेलिटी और वेटिंग लॉन्ज भी बनेगा
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी आने वाले पर्यटकों के लिए यहां पब्लिक फेसेलिटी, वेटिंग लॉन्ज, टिकट काउंटर बनाया जाएगा। इसके साथ ही सफारी के अंदर मायला बाग में इंटरप्रिटेशन सेंटर भी बनाए जाने की योजना है। ताकि पर्यटक सफारी के बीच कुछ रेस्ट भी कर सकेंगे।

Comment List