बेगम बतूल ने दी फाग, लोकगीत और कबीर भजनों की सुरीली प्रस्तुति

विश्व रंगमंच दिवस के तहत हुआ नाटक सफेद जवारा का मंचन

बेगम बतूल ने दी फाग, लोकगीत और कबीर भजनों की सुरीली प्रस्तुति

इस मौके पर जेकेके, आरआईसी जैसी जगहों पर नाटकों का मंचन हुआ, लेकिन प्रदेश का सबसे पुराना कला केन्द्र रवीन्द्र मंच पर इस दिन एक भी नाटक का मंचन नहीं हुआ।

जयपुर। जवाहर कला केंद्र की ओर से राजस्थान दिवस समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। रंगायन सभागार में मंचित अनिल मारवाड़ी द्वारा लिखित और निर्देशित नाटक सफेद जवारा गणगौर परंपरा पर आधारित नाटक है, जिसकी कहानी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए अंधविश्वास को दूर करने का प्रयास हैं। नाटक की कहानी नायिका किसी कारण से गणगौर पर अपने पीहर नहीं जा पाती और उसे ससुराल में ही अपनी सास व ननदों के साथ त्यौहार मनाना पड़ता हैं। कहानी दूसरा मोड़ तब लेती है। जब नायिका के मन का डर अब उसके सामने आ खड़ा होता है। मध्यवर्ती का मंच भावपूर्ण सुरों ने गूंजने लगा जब पद्मश्री अलंकृत, भजन, लोकगीत एवं मांड गायिका बेगम बतूल ने विघ्नहरता श्रीगणेश की वंदना में प्यारा गजानन देवा, प्यारा गजानन, घूमतदा घर आओ गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मौका था मध्यवर्ती में भजन गायन कार्यक्रम का जहां राजस्थानी लोकगीतों और भजनों की अनूठी प्रस्तुति दी गई। बेगम बतूल ने इस सांस्कृतिक संध्या में केसरिया बालम आओ नी, पधारो म्हारे देस, राम माने प्यारा लागो सा और म्हारा हरिया बन का सूवाटिया जैसे मधुर लोक गीतों के साथ फाग गीत और कबीर भजनों से शाम को सुरों में पिरोया। रवीन्द्र मंच पर रंगमंच दिवस पर नहीं खेला गया नाटक: अंतरराष्ट्रीय रंगमंच दिवस गुरुवार को मनाया गया। इस मौके पर जेकेके, आरआईसी जैसी जगहों पर नाटकों का मंचन हुआ, लेकिन प्रदेश का सबसे पुराना कला केन्द्र रवीन्द्र मंच पर इस दिन एक भी नाटक का मंचन नहीं हुआ।

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिका में छिड़ी नई बहस : डोनाल्ड ट्रम्प ने तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए जताई इच्छा, ट्रंप कर सकते हैं  संविधान में संशोधन  अमेरिका में छिड़ी नई बहस : डोनाल्ड ट्रम्प ने तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए जताई इच्छा, ट्रंप कर सकते हैं  संविधान में संशोधन 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए संविधान को सोच रहे है
अतिक्रमण हटाने को लेकर विधायक और रोडवेज मुख्य प्रबंधक के बीच कहासुनी
आईपीएल : राजस्थान रॉयल्स की पहली जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराया
भवानीमंडी के सरकारी अस्पताल का मामला : अस्पताल में दो प्रसूताओं की मौत के बाद बरपा हंगामा, परिजनों संग भीम आर्मी ने एनएच 52 पर किया चक्काजाम
नवरात्र पर घर-घर घट स्थापना, मंदिरों में गूंज उठे शंख-घंटा-घड़ियाल 
आज का भविष्यफल     
हिन्दू रणभेरी वाहन रैली निकली, ग्रामीणों ने बरसाए फूल