भजनलाल शर्मा ने की घोषणा : राजस्थान में खुलेंगे 50 नए प्राथमिक विद्यालय, शिक्षा विभाग ने जिलों से मांगे प्रस्ताव
पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी
नए विद्यालय राज्य के 41 जिलों में खोले जाएंगे, जिससे ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा के दौरान राज्य में 50 नए प्राथमिक विद्यालय खोलने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है और नए विद्यालयों के लिए स्थानों का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर उनके जिले में नए विद्यालयों के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। इन प्रस्तावों में संबंधित स्थानों पर 6 से 11 वर्ष के बच्चों की संख्या, स्थान का विवरण और राजस्व ग्राम का नाम हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखने को कहा गया है।
नए विद्यालय राज्य के 41 जिलों में खोले जाएंगे, जिससे ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
सरकार की इस पहल से प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल जाने का अवसर मिलेगा। शिक्षा विभाग जल्द ही प्रस्तावों का विश्लेषण कर विद्यालयों के स्थानों का निर्धारण करेगा। यह निर्णय राज्य के शिक्षा तंत्र को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।
Comment List