भजनलाल शर्मा ने की सर्वदलीय बैठक : वर्तमान परिस्थितियों में सभी दलों का सहयोग आवश्यक, कहा- सरकार के अब तक के कदमों पर अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने जताया संतोष

किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं

भजनलाल शर्मा ने की सर्वदलीय बैठक : वर्तमान परिस्थितियों में सभी दलों का सहयोग आवश्यक, कहा- सरकार के अब तक के कदमों पर अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने जताया संतोष

आपसी सामंजस्य स्थापित करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रदेश हित में सरकार के साथ मिलकर कार्य करें। हम प्रदेश में किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। 

जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को सीएमओ में सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम परिस्थितियों का विश्लेषण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्णय ले रहे हैं। इसमें सरकार को सभी दलों का भी सहयोग मिलना बेहद आवश्यक है। उन्होंने सभी दलों से एकजुटता और आपसी सामंजस्य स्थापित करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रदेश हित में सरकार के साथ मिलकर कार्य करें। हम प्रदेश में किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। 

सीएम ने कहा कि सीमावर्ती जिलों में मानव संसाधन की आवश्यकता को देखते हुए सभी रिक्त पदों को तुरंत भरने की कार्यवाही की जा रही है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में परिवहन, शिविर, दवाईयां, उपकरण, प्रभावितों के लिए भोजन सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़ एवं फलौदी जिलों के लिए रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध करवाया गया है। जरूरत के मुताबिक आरएसी, आपदा राहत बलों, सिविल डिफेंस की अतिरिक्त नफरी सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने के लिए लगाई गई है।

सभी दलों से अपील
सीएम ने सभी दलों से अपील करते हुए कहा कि अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और वॉलेंटियर्स के साथ संपर्क में रहें और सरकार की ओर से आयोजित ब्लड डोनेशन, रेस्क्यू कार्यक्रमों, ब्लैक आउट और अन्य व्यवस्था से जुड़े मामलों में सहयोग करें। आप सचेत रहकर छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर बनाए रखें। अफवाहों को फैलने से रोकें। यदि किसी भी स्तर पर कमी एवं आवश्यकता महसूस हो तो सरकार को अवगत कराएं।

ये रहे मौजूद
सर्वदलीय बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक रफीक खान, राष्ट्रीय लोकदल से विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, बहुजन समाज पार्टी से विधायक मनोज कुमार एवं भारत आदिवासी पार्टी से विधायक उमेश मीणा शामिल हुए।

Read More फतेहपुर के पास बड़ा हादसा : स्लीपर बस और ट्रक में भिड़ंत, 3 श्रद्धालुओं की मौत

इनका कहना 
वर्तमान परिस्थितियों में समूचा राजस्थान एकजुट है। इन हालातों में जिस भी तरह की सहायता विपक्षी दल के नाते सरकार को हमसे चाहिए, वह हम देंगे। हमने सीएम  को आश्वस्त किया है कि कांग्रेस हर कदम में सरकार के साथ हैं।
- टीकाराम जूली, नेता प्रतिपक्ष

Read More ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर ने पकड़ी नई रफ्तार : फैशन को फास्ट लेन में दौड़ाया, हाई-ऑक्टेन मोटरकोर एस्थेटिक्स को नए रूप में किया पेश

सभी दलों के सदस्यों को मुख्यमंत्री ने अवगत कराया है कि सीमावर्ती जिलों में तनावपूर्ण माहौल के चलते सरकार की ओर से क्या-क्या कदम उठाए गए है। साथ ही सभी मिलकर ऐसे हालातों में किस तरह से समस्या से निपटे, इसके लिए सुझाव भी लिए गए।
- डॉ. प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस : राज्यपाल बागड़े ने कार्यक्रम को बताया प्रवासियों से जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण मंच, कहा- ऐसे आयोजनों से न सिर्फ आपसी संवाद बढ़ता है, बल्कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं से प्रवासियों का गहरा जुड़ाव भी होता है मजबूत

इ स बैठक का उद्देश्य सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाकर आपात स्थिति में साझा रणनीति बनाना है, ताकि आमजन को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडेÞ। बैठक में सकारात्मक संवाद हुआ।
- जोगाराम पटेल, संसदीय कार्यमंत्री

 

Tags: bhajanlal

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई