एसओजी का बड़ा एक्शन : डमी परीक्षार्थी बिठाकर वरिष्ठ अध्यापक बनने वाले 2 जालसाज गिरफ्तार, फरार चल रहे इनामी आरोपी दबोचे
जांच की आंच पहुंचते ही फरार हो गए
इस पर ये दोनों वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान विषय) के पद पर चयनित भी हो गए थे, लेकिन जांच की आंच पहुंचते ही फरार हो गए।
जयपुर। एसओजी ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) भर्ती परीक्षा 2022 में डमी परीक्षार्थी बिठाकर फर्जी तरीके से चयनित होने वाले दो मुख्य आरोपियों दिनेश कुमार पुत्र बाबू लाल और दिनेश कुमार पुत्र आसूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि ये दोनों अभियुक्तपिछले दो वर्षों से गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को चकमा दे रहे थे। इनके खिलाफ कोर्ट ने स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और इन पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
डमी कैंडिडेट के जरिए पास की परीक्षा
मामला वर्ष 2022 की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती से जुड़ा है। जांच में सामने आया कि अभियुक्तों ने 29 जनवरी 2023 को सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षाओं में खुद की जगह डमी परीक्षार्थियों को बिठाया था। इस पर ये दोनों वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान विषय) के पद पर चयनित भी हो गए थे, लेकिन जांच की आंच पहुंचते ही फरार हो गए। जयपुर और पुणे से हुई गिरफ्तारी : डीआईजी परिस देशमुख के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने जाल बिछाकर दोनों को अलग-अलग स्थानों से दबोचा। आरोपी दिनेश कुमार पुत्र बाबूलाल को महाराष्ट्र के पुणे और आरोपी दिनेश कुमार पुत्र आसूराम को जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

Comment List