बीजेपी विधायक जितेंद्र सिंह गोठवाल का आरोप, कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता रणथभोर क्षेत्र करते थे जमीनों की दलाली
कौड़ियों के भाव जमीनों को पूर्व सरकार के नेताओं ने हड़प ली
विधानसभा में सोमवार को उद्योग एवं वन, पर्यावरण की डिमांड पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक जितेंद्र सिंह गोठवाल ने पूर्व सरकार के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया
जयपुर। विधानसभा में सोमवार को उद्योग एवं वन, पर्यावरण की डिमांड पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक जितेंद्र सिंह गोठवाल ने पूर्व सरकार के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होने कहा कि पूर्व सरकार के समय कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता रणथभोर क्षेत्र में पड़े रहते थे, वहां पर जमीनों की दलाली करते थे। मैं मांग करता हूं कि जिन नेताओं ने जमीनों की दलाली की है, उसकी जांच होनी चाहिए। क्षेत्र के किसानों की कौड़ियों के भाव जमीनों को पूर्व सरकार के नेताओं ने हड़प ली, साथ ही परियोजना के नाम पर उन्हें नाम मात्र के डीएलसी मुआवजे पर अवाप्त करवा दी।
डीएलसी पर मुआवजा देने का प्रावधान कर दिया, जबकि उसे क्षेत्र में डीएलसी रेट 20 से 25 हजार रुपए है, क्या वह परिवार दोबारा से 20 से 25 हजार रुपए में खड़ा हो सकता है। यह पूर्व सरकार की सोची समझी चाल थी, क्योंकि पूर्व सरकार को किसानों के हित में काम करने में बड़ी तकलीफ होती थी, उन्होंने सिर्फ किसानों के ऊपर अन्याय करने का काम किया।
Comment List