ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा: मृतक ने साढू की बेटी से की छेड़छाड़, साढू ने पैर से गर्दन दबाई, सांस घुटने से दम निकला

संदिग्ध हालात में सिर कुचली हुई सड़ी-गली मिली थी लाश 

ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा: मृतक ने साढू की बेटी से की छेड़छाड़, साढू ने पैर से गर्दन दबाई, सांस घुटने से दम निकला

आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के लिए अन्य साथियों के सहयोग से प्लास्टिक के बोरे में रखकर तपेन्द्र की लाश को सीके बिड़ला अस्पताल के पीछे नाले में डाल दिया।

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के साढू ने ही मर्डर कर सबूत मिटाने के लिए लाश को सीके बिड़ला अस्पताल के नाले में डाला था। मृतक ने शराब पीकर साढू की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की तो साढू ने मारपीट कर मृतक की गर्दन पर पैर रखकर गला दबा दिया था।

मृतक तपेन्द्र बहादुर के शव की पहचान होने के साथ ही पुलिस ने आरोपी जनक बहादुर नेपाली (34) निवासी नेपाल हाल किराएदार नालन्दा विहार शिप्रापथ को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी साउथ देवेन्द्र विश्नोई ने बताया कि 13 अक्टूबर को सदिग्ंध हालात में सीके बिड़ला अस्पताल के पीछे नाले में सिर कुचली हुई सड़ी-गली लाश मिली थी। शव को जयपुरिया अस्पताल में रखवा कर टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। अज्ञात शव मिलने से पुलिस ने उसके फोटो सार्वजनिक करने के साथ ही करीब दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। मृतक के कपड़ों पर लगे लोगो के आधार पर मृतक की शिनाख्त करवाकर आरोपी जनक बहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पेंट पर नयन टेलर का लोगो होने पर गुजरात से खोज निकाला टेलर: मृतक की पेंट के पीछे नयन टेलर का लोगो लगा हुआ था। पुलिस ने गूगल पर नयन टेलर को सर्च किया तो देश भर में करीब 50 से अधिक नयन टेलर की पहचान हुई। पुलिस ने सभी के लोगो व्हाट्सअप पर मंगवाकर उनका पेंट पर लगे लोगो से मिलान किया तो गुजरात के जामनगर के नयन टेलर का लोगो हुबहू मिला। इस पर पुलिस ने जाम नगर के नयन टेलर को मृतक की फोटो और पेंट भिजवाई गई। नयन टेलर ने बताया कि यह पेंट हमने ही बनाई है और उसने एक नेपाली से जयपुर पुलिस की बात कराई तो नेपाली मृतक को पहचान गया। उसने बताया कि मृतक का नाम तपेन्द्र बहादुर है, जो अपनी पत्नी नबीना और बच्चों के साथ जयपुर में रहता है। 

क्यों किया साढू ने मर्डर?
मृतक की पत्नी अलवर गई हुई थी। दस अक्टूबर को तपेन्द्र अपने साडू के घर नालन्दा विहार चला गया। उसने वहां शराब पीकर साढू की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा और स्वयं के कपड़े खोल दिए। पुत्री ने अपने पिता आरोपी जनक बहादुर को सूचना दी कि मौसा ने इस तरह घिनौनी हरकत की है। जनक बहादुर ने घर आकर लात-गुस्सों से मारपीट कर पैर से मृतक का गला दबा दिया, जिससे मौके पर ही दम घुटने से उसकी मौत हो गई। आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के लिए अन्य साथियों के सहयोग से प्लास्टिक के बोरे में रखकर तपेन्द्र की लाश को सीके बिड़ला अस्पताल के पीछे नाले में डाल दिया।

Read More साइबर अलर्ट : अनजान एसएमएस लिंक पर क्लिक करना पड़ सकता है भारी, फर्जी चालान और पेमेंट गेटवे से हो रही है धोखाधड़ी

Post Comment

Comment List

Latest News

Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया
एस्ट्रोटर्फ तो दूर, शहर में नहीं हॉकी मैदान,कैसे तैयार होंगे ध्यानचंद