आईफा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सितारों का पहुंचना शुरू, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
विजय वर्मा के आने की भी पूरी संभावना है
शहर में होने वाले आईफा अवार्ड शो के लिए बॉलीवुड एक्टर अपार शक्ति खुराना जयपुर पहुँचे। खुराना को जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। आईफा में भाग लेने वाले सेलेब्रिटीज की चहल कदमी शुरू हो गई है।
जयपुर। बॉलीवुड अवॉर्ड्स शो आईफा इस साल अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है। इसके लिए जयपुर में 8 मार्च और 9 मार्च को समारोह होगा। ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ की थीम पर होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) में शामिल होन के लिए सितारों का पहुंचना शुरू हो चुका है।
शहर में होने वाले आईफा अवार्ड शो के लिए बॉलीवुड एक्टर अपार शक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी जयपुर पहुँचे। खुराना को जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। आईफा में भाग लेने वाले सेलेब्रिटीज की चहल कदमी शुरू हो गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के आने की भी पूरी संभावना है।
Comment List