आमेर महल में रखी आईफा ट्रॉफी की रेप्लिका : अल्बर्ट हॉल के बाहर भी की प्रदर्शित, प्रचार के लिए पर्यटन स्थलों पर जारी गतिविधियां
अपनी फोटोज क्लिक करवा रहे हैं
पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के बाहर की ओर भी आईफा अवॉर्ड ट्रॉफी की रेप्लिका प्रदर्शित की गई है।
जयपुर। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 8 से 9 मार्च तक आईफा अवॉर्ड का सिल्वर जुबली समारोह सेलिब्रेट किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां की जा रही है। इस बीच इस इवेंट के प्रचार प्रसार के लिए शहर के पर्यटन स्थलों पर गतिविधियां की जा रही है। इसके तहत यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंटस की लिस्ट में शामिल आमेर महल के जलेब चौक में आईफा अवॉर्ड्स ट्रॉफी की रेप्लिका प्रदर्शित की गई है। आमेर महल अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक ने बताया कि आईफा के प्रचार-प्रसार के लिए रेप्लिका जलेब चौक में लगाई गई है। इसके साथ ही पुरातत्व विभाग के अधीन आने वाले अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के बाहर की ओर भी आईफा अवॉर्ड ट्रॉफी की रेप्लिका प्रदर्शित की गई है। ऐसे में अब पर्यटक भी इसके साथ अपनी फोटोज क्लिक करवा रहे हैं।
इनका कहना
आईफा के प्रचार प्रसार के तहत आमेर महल और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के बाहर आईफा अवॉर्ड्स ट्रॉफी की रेप्लिका प्रदर्शित की गई है। जयपुर में आईफा अवॉर्ड के सिल्वर जुबली समारोह आयोजित होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
- डॉ. पंकज धरेंद्र, निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग
Comment List