फर्जी ताईक्वांडो खेल प्रमाण पत्र बनवाने वाले दलाल समेत अन्य गिरफ्तार
इनका पीसी रिमाण्ड लेकर जांच जारी है
राजस्थान ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव दिनेश जगरवाल निवासी सीकर से मिली भगत कर राजस्थान ताईक्वाडो एसोसिएशन के रिकार्ड में फर्जीवाड़ा टाईशीट में काट-छांट कर खेल प्रमाण पत्र तैयार कर लिया
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शिक्षक भर्ती तृतीय ग्रेड लेवल प्रथम में फर्जी ताईक्वाण्डो खेल प्रमाण पत्र बनवाने वाले दलाल रंगलाल और नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है। एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में दो प्रतिशत खेल कोटे में ताईक्वाण्डो खेल के फर्जी प्रमाण पत्रों एवं फर्जी सत्यापन के आधार पर शिक्षक भर्ती तृतीय ग्रेड लेवल प्रथम की नियुक्ति के संबंध में एसओजी थाने में तीन मामले दर्ज हुए।
इनमें से प्रकरण संख्या 40/2024 में किशनगढ़ टोल नाके पर नाकाबंदी करवाकर दलाल रंगलाल निवासी श्रीजी विहार फाय सागर रोड अजमेर और नारायण सिंह निवासी सिविल लाइन अजमेर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में दोनों दलाल रंगलाल एवं नारायण सिंह को वर्ष 2017 में राजस्थान ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के फर्जी खेल प्रमाण पत्र तैयार कराने एवं फर्जी सत्यापन कर मनोज गुर्जर, सियाराम एवं हेमलता गुर्जर से रुपए लेकर राजस्थान ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव दिनेश जगरवाल निवासी सीकर से मिली भगत कर राजस्थान ताईक्वाडो एसोसिएशन के रिकार्ड में फर्जीवाड़ा टाईशीट में काट-छांट कर खेल प्रमाण पत्र तैयार कर लिया और एक फर्जी सत्यापन करवाकर नौकरी लगवाने का कार्य किया था। इनका पीसी रिमाण्ड लेकर जांच जारी है।
Comment List