CET Exam: 4 पारियों में सम्पन्न हुआ एग्जाम, 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आज़मा रहे भाग्य

दूसरे दिन भी बरती गई सख्ती, किसी ने कपड़ों की कराई कटाई तो किसी ने शर्ट उतार कर दी परीक्षा

CET Exam: 4 पारियों में सम्पन्न हुआ एग्जाम, 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आज़मा रहे भाग्य

खास बात यह है कि परीक्षा में नकल और धांधली को देखते हुए त्रिस्तरीय जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया।

जयपुर। समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) के पहले दिन सफल आयोजन के बाद दूसरे दिन की परीक्षा में भी ड्रेस कोड में लापरवाही बरतने वाले अभ्यर्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। किसी ने अपने कपड़ों पर कैंची चलवाई, तो किसी ने शर्ट खोलकर परीक्षा दी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) के आयोजन में सख्ती बरती गई।

अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से ठीक एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र के दरवाजे बंद कर दिए गए। वहीं, पहले नथिंग फिक्स्ड, फेयर सिस्टम से लॉटरी निकालते हुए अभ्यर्थियों को कौन सा पेपर देना है, ये डिसाइड किया गया। पिछले दो दिन में आयोजित हुई परीक्षा में 13 लाख 4 हजार 144 परीक्षार्थियों में से 11 लाख 64 हजार 554 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा में उपस्थिति 89.30 फीसदी रही है। 

एक ऑप्शन भरना अनिवार्य
बोर्ड की ओर से परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पूर्व में सूचित किया गया था कि नकल या अनुचित साधनों का उपयोग न करें। ऐसा करने वालों पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें आगामी भर्ती परीक्षाओं से भी डिबार कर दिया जाएगा। वहीं, डमी अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए भी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों से हैंडराइटिंग का नमूना लिया गया। परीक्षा में ओएमआर शीट में भी पांच ऑप्शन दिए गए हैं और अभ्यर्थियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पांच में से किसी एक ऑप्शन को जरूर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी 10% प्रश्नों के उत्तर नहीं भरेगा तो उसकी परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी।  

तीन स्तर पर जांच 
खास बात यह है कि परीक्षा में नकल और धांधली को देखते हुए त्रिस्तरीय जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया। इस दौरान परीक्षा कथा में बैठाकर हैंड राइटिंग का नमूना लेने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई।  

Read More यूक्रेनी महिला की दोस्त के घर मौत : 4 दिसम्बर को दोस्त के साथ मुुंबई से आई थी, दूतावास को किया सूचित

2 घंटे पहले अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज करानी शुरू की
जगपुर के परीक्षा केन्द्र पर सुबह परीक्षा केंद्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घंटे पहले अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू की। परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र के द्वार बंद कर दिए गए। साथ ही परीक्षा केंद्र पर मुख्य द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष तक मॉनिटरिंग के लिए वीडियोग्राफी भी कराई गई।

Read More शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 : अभियान में नहीं मिलेगी किसी कार्मिक को छुट्टी, हर दिन आने वाले आवेदनों का उसी दिन करना होगा निस्तारण

सीईटी एग्जाम: पिछली बार के मुकाबले छात्रों की संख्या बढ़ी
सीईटी (ग्रेजुएशन लेवल) में पिछले साल के मुकाबले इस बार अधिक विद्यार्थी एग्जाम देने वाले हैं और एग्जाम में विद्यार्थियों का डाटा भी बढ़ रहा है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि सीईटी स्नातक तीसरी पारी में उपस्थिति 2,90,326 यानी 89.05%  है इसके मुकाबले पिछले साल सीईटी स्नातक 2023 में तीसरी पारी में उपस्थिति 72.58 % ही थी यानी इस बार पिछली बार से भी ज्यादा अच्छी अपस्थिति है। ईश्वर की कृपा सब पर बनी रहे। चौथी पारी में उपस्थिति 2,93,700 यानी 90.08 %  है। जबकि पिछले साल चौथी पारी में उपस्थिति 75.06 % ही थी। ओवरऑल चारो पारियों में उपस्थिति इस बार 89.3% है, जबकि पिछले साल सीईटी में 72.97% थी। 

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई : झाबर सिंह खर्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- कांग्रेस चाहती है कि बिना ओबीसी आयोग की रिपोर्ट और आरक्षण के कराए जाएँ पंचायत चुनाव

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग