CET Exam: 4 पारियों में सम्पन्न हुआ एग्जाम, 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आज़मा रहे भाग्य

दूसरे दिन भी बरती गई सख्ती, किसी ने कपड़ों की कराई कटाई तो किसी ने शर्ट उतार कर दी परीक्षा

CET Exam: 4 पारियों में सम्पन्न हुआ एग्जाम, 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आज़मा रहे भाग्य

खास बात यह है कि परीक्षा में नकल और धांधली को देखते हुए त्रिस्तरीय जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया।

जयपुर। समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) के पहले दिन सफल आयोजन के बाद दूसरे दिन की परीक्षा में भी ड्रेस कोड में लापरवाही बरतने वाले अभ्यर्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। किसी ने अपने कपड़ों पर कैंची चलवाई, तो किसी ने शर्ट खोलकर परीक्षा दी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) के आयोजन में सख्ती बरती गई।

अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से ठीक एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र के दरवाजे बंद कर दिए गए। वहीं, पहले नथिंग फिक्स्ड, फेयर सिस्टम से लॉटरी निकालते हुए अभ्यर्थियों को कौन सा पेपर देना है, ये डिसाइड किया गया। पिछले दो दिन में आयोजित हुई परीक्षा में 13 लाख 4 हजार 144 परीक्षार्थियों में से 11 लाख 64 हजार 554 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा में उपस्थिति 89.30 फीसदी रही है। 

एक ऑप्शन भरना अनिवार्य
बोर्ड की ओर से परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पूर्व में सूचित किया गया था कि नकल या अनुचित साधनों का उपयोग न करें। ऐसा करने वालों पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें आगामी भर्ती परीक्षाओं से भी डिबार कर दिया जाएगा। वहीं, डमी अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए भी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों से हैंडराइटिंग का नमूना लिया गया। परीक्षा में ओएमआर शीट में भी पांच ऑप्शन दिए गए हैं और अभ्यर्थियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पांच में से किसी एक ऑप्शन को जरूर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी 10% प्रश्नों के उत्तर नहीं भरेगा तो उसकी परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी।  

तीन स्तर पर जांच 
खास बात यह है कि परीक्षा में नकल और धांधली को देखते हुए त्रिस्तरीय जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया। इस दौरान परीक्षा कथा में बैठाकर हैंड राइटिंग का नमूना लेने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई।  

Read More एकमुश्त समझौता योजना से मिल रहा किसानों को संबल, अब तक 3,410 ऋणी सदस्यों को मिली 44 करोड़  के ब्याज की राहत

2 घंटे पहले अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज करानी शुरू की
जगपुर के परीक्षा केन्द्र पर सुबह परीक्षा केंद्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घंटे पहले अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू की। परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र के द्वार बंद कर दिए गए। साथ ही परीक्षा केंद्र पर मुख्य द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष तक मॉनिटरिंग के लिए वीडियोग्राफी भी कराई गई।

Read More सावन का शुभारंभ 11 से : 14 को पहला वन सोमवार, सर्वार्थ सिद्धि, प्रीति, आयुष्मान योग में होगी शिव आराधना के माह की शुरुआत

सीईटी एग्जाम: पिछली बार के मुकाबले छात्रों की संख्या बढ़ी
सीईटी (ग्रेजुएशन लेवल) में पिछले साल के मुकाबले इस बार अधिक विद्यार्थी एग्जाम देने वाले हैं और एग्जाम में विद्यार्थियों का डाटा भी बढ़ रहा है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि सीईटी स्नातक तीसरी पारी में उपस्थिति 2,90,326 यानी 89.05%  है इसके मुकाबले पिछले साल सीईटी स्नातक 2023 में तीसरी पारी में उपस्थिति 72.58 % ही थी यानी इस बार पिछली बार से भी ज्यादा अच्छी अपस्थिति है। ईश्वर की कृपा सब पर बनी रहे। चौथी पारी में उपस्थिति 2,93,700 यानी 90.08 %  है। जबकि पिछले साल चौथी पारी में उपस्थिति 75.06 % ही थी। ओवरऑल चारो पारियों में उपस्थिति इस बार 89.3% है, जबकि पिछले साल सीईटी में 72.97% थी। 

Read More विश्व का सबसे छोटा स्वर्ण निर्मित बोइंग-787 मॉडल : डॉ. इकबाल सक्का की विमान हादसे के मृतकों को अनोखी श्रद्धांजलि 

Post Comment

Comment List

Latest News

अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद संकट में एअर इंडिया की सेवाएं, 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद संकट में एअर इंडिया की सेवाएं, 7 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द
अहमदाबाद में हाल में हुए एक भीषण विमान हादसे के बाद एअर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर दिखने लगा...
प्रशिक्षण भाजपा संगठन का अभिन्न अंग :  पूरे विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी, राजनाथ ने कहा-  हर संकट के समय सबसे पहले जनता के बीच पहुंचें
सहायक लेखा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, मांग रहा था 18 हजार रुपए की रिश्वत
सोना 400 रुपए सस्ता और चांदी 400 रुपए महंगी 
सनातन गर्व फिर से पुनर्निर्मित हो रहा,  जो खो गया था, वह अब और भी मजबूत संकल्प के साथ फिर से बनाया जा रहा है : धनखड़
डोटासरा ने दूसरे दिन भी लिया विधानसभा समन्वयकों से संगठन फीडबैक, आगामी रणनीतियों पर चर्चा करना बैठक का उद्देश्य
ड्रीमलाइनर की तकनीकी खराबी बनी परेशानी, एयर इंडिया की 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द