सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का दिया संदेश
काला दिवस न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरी पीड़ा का प्रतीक
13 मई 2008 के सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हृदयविदारक घटना में जान गंवाने वाले नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
जयपुर। 13 मई 2008 के सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हृदयविदारक घटना में जान गंवाने वाले नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इसे मानवता पर गहरा आघात बताते हुए कहा कि यह दिन हमारी सामूहिक संवेदनशीलता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की भावना पर चोट करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उनका दुःख अवर्णनीय और क्षति अपूरणीय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस त्रासदी से हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए। यह काला दिवस न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरी पीड़ा का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने आम जनता से भी अपील की है कि वे शांति और भाईचारे को बनाए रखें और आतंकवाद जैसी बुराई के खिलाफ सरकार का साथ दें।

Comment List