सीआईआई राजस्थान एनुअल कांफ्रेंस : राइजिंग राजस्थान के सभी एमओयू धरातल पर आएंगे, अब किसानों को दिन में भी मिलेगी बिजली
राजस्थान के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर रिको चेयरमैन अजिताभ शर्मा ने उद्योगों को रिको की और से दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।
जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से राइजिंग राजस्थान में किए गए सभी एम ओ यू मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में धरातल पर आएंगे। ऊर्जा के श्रेत्र में किए गए सबसे अधिक एम ओ यू से राजस्थान में किसानों को दिन में भी बिजली मिलेगी। निवेश और रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। यह बात सीआईआई राजस्थान एनुअल कांफ्रेंस में इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, स्किल, एंटरप्रेन्योरशिप मिनिस्टर के के विश्नोई ने कही।
इस अवसर पर रिको चेयरमैन अजिताभ शर्मा ने उद्योगों को रिको की और से दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। सीआईआई राजस्थान के अध्यक्ष अरुण मिश्रा और ए यू स्माल फाइनेंस बैंक के संस्थापक और प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल सहित सी आई आई राजस्थान के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति रही।
Comment List