सीएम भजनलाल शर्मा ने की आपदा प्रबंधन पर मंत्रिमंडल की बैठक, सीमावर्ती क्षेत्रों में तैयारियां तेज

मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में किए गए उपायों की जानकारी दी

सीएम भजनलाल शर्मा ने की आपदा प्रबंधन पर मंत्रिमंडल की बैठक, सीमावर्ती क्षेत्रों में तैयारियां तेज

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएमओ में राज्य मंत्रिपरिषद की  बैठक हुई

जयपुर। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएमओ में राज्य मंत्रिपरिषद की  बैठक हुई। बैठक में भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को लेकर सीमावर्ती राज्यों में हालातो पर प्रशासनिक एवं आपदा राहत तैयारियों की समीक्षा की गई।

सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जोगाराम ने प्रेस ब्रीफिंग की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सीमा से सटे क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह बैठक आयोजित की गई। सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर और हनुमानगढ़ में आपातकालीन व्यवस्थाओं के लिए कुल 19 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। डिप्टी सीएम ने बताया कि सीमावर्ती जिलों में चिकित्सा साधनों, एंबुलेंस, पानी, ब्लड बैंक कैंप और अस्पतालों के बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। आकस्मिक स्थिति में सरकारी भवनों को खाली रखने और सुरक्षित स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ. बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और केंद्र सरकार के एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और संकट प्रबंधन में सहयोग देने के लिए पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना का आभार व्यक्त किया। सभी विभागों में कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और प्रशासनिक तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं।

नहीं दूसरी ओर मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में किए गए उपायों की जानकारी दी। उन्होंने चिकित्सा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर जोर देते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल विभाग को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि अस्पतालों में आईसीयू और बेड की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, सभी मंत्रियों को जयपुर में रहकर स्थिति पर नजर बनाए रखने और आवश्यक तैयारी करने के लिए कहा गया है। इसके बाद मंत्री अपने क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं। इस बैठक को राज्य में आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई