सीएम भजनलाल शर्मा ने अमित शाह से की मुलाकात
भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार शाम दिल्ली दौरे पर गए। यहां उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की है
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार शाम दिल्ली दौरे पर गए। यहां उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की है। प्रदेश में भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के बाद उनकी शाह से यह पहली मुलाकात है। भजनलाल-शाह के बीच प्रदेश में सत्ता और संगठन के कई मुद्दों, वर्तमान में प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य पर करीब पौन घंटे तक गहन मंत्रणा हुई है। वहीं सीएम ने शाह को सरकार के एक साल पूरा होने के बाद प्रदेश में अब तक के कामों से अपडेट किया है।
वहीं राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट को लेकर भी उन्हें बताया है। सीएम की उनकी मुलाकात के बाद एक बार फिर से प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार-फेरबदल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। मुलाकात के बाद सीएम जोधपुर हाउस गए। रात्रि विश्राम यहीं करेंगे। उनका मंगलवार को जयपुर लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है लेकिन इससे पूर्व वे दिल्ली में और भी केन्द्रीय मंत्रियों, भाजपा नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
Comment List