उपभोक्ताओं को मामूली राहत : गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में किया बदलाव, कॉमर्शियल सिलेंडर 6.50 रुपए सस्ता
साल लगातार दूसरे महीने कीमतों में कटौती की
केंद्रीय बजट से पहले कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ, तेल-गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में बदलाव करते हुए कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 6.50 रुपए की कमी कर उपभोक्ताओं को मामूली राहत दी है
जयपुर। केंद्रीय बजट से पहले कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ। तेल-गैस कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में बदलाव करते हुए कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 6.50 रुपए की कमी कर उपभोक्ताओं को मामूली राहत दी है। इस साल लगातार दूसरे महीने कीमतों में कटौती की है।
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अनुसार कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट में आज से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 6.50 रुपए कम किए हैं। इस कटौती के बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 1831.50 रुपए की जगह 1825 रुपए में मिलेगा।इससे पहले कंपनियों ने इसी साल जनवरी में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 14.50 रुपए की कटौती की थी।
Comment List