महेश जोशी और बेटे रोहित सहित 18 के खिलाफ परिवाद पेश

प्रमाण पत्रों की जांच की गई तो वे फर्जी निकले

महेश जोशी और बेटे रोहित सहित 18 के खिलाफ परिवाद पेश

ज्ञातव्य है कि जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर प्रारंभ में एसीबी ने मामला दर्ज कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

जयपुर। जल जीवन मिशन के करीब 900 करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़े ईडी प्रकरण में जांच एजेंसी ने ईडी मामलों की विशेष अदालत में पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी, बेटे रोहित जोशी सहित कुल 18 आरोपियों के खिलाफ परिवाद पेश किया है। परिवाद में पीएमएलए एक्ट की धारा 3 व 4 के तहत आरोप लगाए गए हैं। परिवाद में कहा गया कि सह आरोपियों के जरिए महेश जोशी तक रिश्वत की राशि पहुंचाई जाती थी। आरोपियों की फर्म से महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी की फर्म को भी करीब पचास लाख रुपए का भुगतान किया गया था। आरोपी फर्म ने पूर्णता प्रमाण पत्र के जरिए करोड़ों रुपए के टेंडर का भुगतान लिया। जब इन प्रमाण पत्रों की जांच की गई तो वे फर्जी निकले।  

इनके खिलाफ किया पेश
ईडी ने महेश जोशी और रोहित जोशी के साथ ही मैसर्स श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी, मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी, संजय बडाया, मुकेश पाठक, मायालाल सैनी, राकेश सिंह, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार अग्रवाल, मलकेत सिंह, विशाल सक्सैना, महेन्द्र प्रकाश सोनी, मैसर्स सुमंगलम लैंडमार्क एलएलपी, हिमांशु रावत, नमन खंडेलवाल, तन्मय गोयल और हेमराज गुप्ता के खिलाफ परिवाद पेश किया गया है। ज्ञातव्य है कि जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर प्रारंभ में एसीबी ने मामला दर्ज कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद प्रकरण में कई सौ करोड़ रुपए के लेनदेन का खुलासा होने पर प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज किया था।

ईडी ने मार्च, 2024 में महेश जोशी को समन जारी कर तलब किया था। समन जारी करने के करीब एक साल बाद ईडी ने महेश जोशी को पूछताछ के लिए बुलाया और फिर गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेशी के दिन महेश जोशी की पत्नी का निधन हुआ था। इसके चलते महेश जोशी को दो बार अंतरिम जमानत का लाभ मिला। वहीं गत दिनों ईडी मामलों की विशेष अदालत ने महेश जोशी की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कक्षा-कक्ष में टूटी छत की पट्टी, हादसे की आशंका कक्षा-कक्ष में टूटी छत की पट्टी, हादसे की आशंका
बपावरकलां के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के हाल-बेहाल।
टीनशेड़ के नीचे पढ़ाई, समाज के विभिन्न आयोजन होने पर पढ़ाई की छुट्टी
अब बब्बर शेर - टाइगर से लेकर भेड़िया तक को पालो, वन विभाग देगा गोद
पौधों की सुरक्षा पर हर साल लाखों की सिंचार्ई, फिर भी नजर नहीं आ रहे पौधे
कोटा दक्षिण वार्ड 4 - वार्ड में स्टेडियम बना पर विकसित नहीं हुआ, सामुदायिक भवन की आवश्यकता
अब दहाड़ने का वक्त आ गया : ‘महावतार नरसिम्हा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें रिलीज डेट 
रीढ़ की हड्डी का एक ओर मुड़ना स्कोलियोसिस के लक्षण, न्यूरो और ऑर्थोपैडिक सर्जन्स की सलाह : स्कोलियोसिस के बारे में जागरूकता जरूरी