कांग्रेस ने कभी अंबेडकर की सुध नहीं ली : मोदी सरकार ने उनकी सोच के अनुसार बनाई नीतियां, भजनलाल ने कहा- उनके कानूनी ज्ञान लोहा मानती है दुनिया
अम्बेडकर महिला कल्याण पुरस्कार भी वितरित
बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना की प्रथम बार स्वीकृतियां जारी होंगी, स्वीकृत नशामुक्ति केन्द्रों का संचालन प्रारंभ होगा।
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 134वां जयंती समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर (आरआईसी) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के कानूनी ज्ञान और गरीबों के उत्थान की सोच का लोहा दुनिया मानती है। कहा कि देश की आजादी के बाद जो उनका सम्मान होना चाहिए था वह तत्कालीन सरकारों ने नहीं दिया । कांग्रेस ने कभी उनकी सुध नहीं ली। लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी तो उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में उनकी नीतियों के अनुरूप गरीब, वंचित, शोषित वर्ग के लिए काम हो रहा है। प्रधानमंत्री ने उन्हें सम्मान देते हुए उनके जीवन से जुड़े हुए पांच स्थानों को अंबेडकर पंच तीर्थ में शामिल कर उनका विकास कराया। कहा कि उनकी महिलाओं को सशक्त बनाने की सोच के अनुरूप ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण दिया है। गरीबों और वंचित वर्ग के लिए मोदी सरकार ने जितना काम किया है ,उतना पुरानी सरकारों ने अपने 6 दशक के कार्यकाल में भी नहीं किया। राजस्थान मैं भाजपा सरकार 91 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे रही है।
इसे 1000 से बढ़कर 1250 रुपए किया गया है। सरकार ने हाल ही में बजट में 5000 गांव को गरीब मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए इन गांवों को साढे 350 करोड रुपए की राशि दी जाएगी और इन्हें बीपीएल मुक्त किया जाएगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तरह ही बाबा साहब अंबेडकर भी अंत्योदय के पक्षधर थे। भाजपा की सरकारी अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का उत्थान कर उसे समाज की मुख्य धारा में लाने का काम कर रही है। हम सभी को बाबा साहब अंबेडकर से प्रेरणा लेकर समाज के हर वर्ग को देश के विकास में भागीदार बनना होगा।
डिप्टीकम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राजस्थान की भजनलाल सरकार बाबा साहब अंबेडकर की दलित शोषित और गरीब को आगे बढ़ाने की सोच के साथ काम कर रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब का सम्मान करते हुए उनके पंच तीर्थ बनाए। निचले तबके के लिए योजनाएं बनाकर उनके उत्थान किया है। राजस्थान सरकार भी उसी के अनुरूप काम कर रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद मदन राठौड, सांसद मंजू शर्मा, कई विधायक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीडित लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक पावर व्हील चेयर एवं स्वच्छकारों को सेफ्टी किट भी वितरण हुआ। साथ ही अम्बेडकर शिक्षा, अम्बेडकर सामाजिक सेवा और अम्बेडकर महिला कल्याण पुरस्कार भी वितरित किए गए।
बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में संचालित मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना की प्रथम बार स्वीकृतियां जारी होंगी, स्वीकृत नशामुक्ति केन्द्रों का संचालन प्रारंभ होगा। साथ ही उद्योग विभाग द्वारा एससी/एसटी के उद्यमियों को औद्योगिक भूखण्डों के पट्टों का वितरण, प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्लूएस, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन आदि को संबल प्रदान करने की दृष्टि से अनुजा एवं अल्पसंख्यक निगमों द्वारा दिये गये ऋणों के क्रम में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के दिशा निर्देश जारी होंगे। उन्होंने बताया कि भारत एवं राजस्थान पहचान भ्रमण कार्यक्रम के तहत बीजेपी के संकल्प पत्र की अनुपालना में अम्बेडकर के पंचतीर्थ योजना के स्थानों के लिए बस को हरी झण्डी भी दिखाई जाएगी।
Comment List