प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी : समर्थकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ लगाए नारे, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
खाचरियावास ने बाहर आकर अपने समर्थकों से शांत रहने की अपील की
भारी संख्या में उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंचे समर्थकों ने कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान उनकी पुलिस से बहस भी हो गई। कांग्रेस नेता के समर्थकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
जयपुर। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापे की कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने खाचरियावास के 18 ठिकानों पर सुबह करीब 5 बजे यह कार्रवाई शुरू की। छापेमारी की सूचना पर कांग्रेस नेता के आवास के बाहर लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
भारी संख्या में उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर पहुंचे समर्थकों ने कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान उनकी पुलिस से बहस भी हो गई। कांग्रेस नेता के समर्थकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। खाचरियावास ने बाहर आकर अपने समर्थकों से शांत रहने की अपील की। बताया जा रहा है कि यह रियल एस्टेट में निवेश का काम करने वाली पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) में हुए 48 हजार करोड़ के स्कैम से जुड़ा मामला है। कार्रवाई के दौरान खाचरियवास के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है।
Comment List