पीसीसी में अंबेडकर जयंती पर होगा कार्यक्रम, संगोष्ठी में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता होंगे शामिल
धानसभा समन्वयकों की बैठक लेंगे
संगोष्ठी के बाद दोपहर 12 बजे राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा पीसीसी मुख्यालय पर विधानसभा समन्वयकों की बैठक लेंगे।
जयपुर। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मथुरादास माथुर की पुण्यतिथि पर सोमवार सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा। पीसीसी महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अम्बेडकर जयंती के अवसर पर पार्टी मुख्यालय पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा सहित अनेक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के बाद दोपहर 12 बजे राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा पीसीसी मुख्यालय पर विधानसभा समन्वयकों की बैठक लेंगे।
Comment List