कांग्रेस ने बलिदान दिवस पर राजीव गांधी को किया याद : कांग्रेस नेताओं ने राजीव के राजनीतिक जीवन से कराया अवगत, मोदी सरकार पर लगाया संविधान विरोधी होने का आरोप
विचार गोष्ठी, फल वितरण और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए
भारत रत्न पूर्व पीएम राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर राजस्थान कांग्रेस ने जयपुर मुख्यालय सहित प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए।
जयपुर। भारत रत्न पूर्व पीएम राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर राजस्थान कांग्रेस ने जयपुर मुख्यालय सहित प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए। सभी जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर पर विचार गोष्ठी, फल वितरण और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पीसीसी मुख्यालय पर आयोजित पुष्पांजलि और विचार गोष्ठी कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व पीसीसी चीफ बीडी कल्ला, विधायक हरिमोहन शर्मा, रफीक खान, अमीन कागजी, पीसीसी संगठन महासचिव ललित तूनवाल सहित बडी संख्या में वरिष्ठ नेता, पीसीसी और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विचार गोष्ठी में गहलोत, डोटासरा, जूली सहित तमाम नेताओं ने राजीव गांधी के राजनीतिक जीवन के बारे में बताते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। मोदी सरकार पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसजनों से इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।
Comment List