कांग्रेस निर्वाचन आयोग के राजनीतिक एजेण्डा को नहीं होने देगी कामयाब, पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा- निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर खड़े हो रहे सवाल
निर्वाचन आयोग लोगों के भरोसे और आस्था की संस्था है
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि एसआईआर के बहाने निर्वाचन आयोग राजनीतिक एजेण्डा साधना चाहता है, इसे कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी। पायलट मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी के निधन पर परिजन को सांत्वना देने और शोक प्रकट करने के लिए अजमेर पहुंचे थे।
अजमेर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि एसआईआर के बहाने निर्वाचन आयोग राजनीतिक एजेण्डा साधना चाहता है, इसे कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी। पायलट मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी के निधन पर परिजन को सांत्वना देने और शोक प्रकट करने के लिए अजमेर पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा में नेता-प्रतिपक्ष राहुल गांधी और हम सभी वोट चोरी पर सवाल उठा रहे हैं।
गांधी ने कई सबूत भी आयोग को दिए हैं। निर्वाचन आयोग लोगों के भरोसे और आस्था की संस्था है। इसे सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए एसआईआर को पारदर्शी बनाना चाहिए, न कि जल्दबाजी और दबाव में काम करना चाहिए। वास्तविक मतदाता का मतदाता सूची से नाम नहीं हटना चाहिए। बिहार में लाखों लोगों के नाम अनाधिकृत रूप से हटा दिए गए और जिन लोगों की मृत्यु हो गई उनके नाम जोड़ दिए गए। यह राजस्थान में नहीं होना चाहिए।
विस्फोट की घटना निंदनीय
देश की राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट की पायलट ने निंदा करते हुए इसे देश के लिए गंभीर चिंताजनक बताया है। उन्होने कहा कि सरकार को इस घटना के लिए जिम्मेदार संगठन या व्यक्ति की तुरन्त गिरफ्तारी करते हुए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए और देश व प्रदेश की सुरक्षा को मजबूत करना चाहिए।

Comment List