भाजपा सरकार ने कांग्रेस को कोसने के अलावा कुछ नहीं किया, उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी कांग्रेस : डोटासरा

भजनलाल सरकार सर्कस दिखाना बंद करके गुड गवर्नेंस करके दिखाए

भाजपा सरकार ने कांग्रेस को कोसने के अलावा कुछ नहीं किया, उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी कांग्रेस : डोटासरा

भाजपा सरकार के एक भी नया काम नही करने पर जनता इनसे परेशान हो चुकी है और उपचुनाव में इनको सबक सिखा देगी। सीएम खुद विदेश में बैठ जाते हैं।

जयपुर। पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने विधानसभा उपचुनाव में सभी 7 सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के सर्कस और यू टर्न से जनता दुखी हो चुकी है। उपचुनाव में जनता इनको सबक सिखा देगी। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार सर्कस दिखाना बंद करके गुड गवर्नेंस करके दिखाए। पिछले 10-11 महीने में पिछली कांग्रेस सरकार को कोसने के अलावा इन्होंने कुछ नहीं किया। किसी भी मंत्री ने या मुख्यमंत्री ने कोई एक नाम काम करके बताया हो, तो जनता को बताएं। हमारे समय की योजनाओं को बंद करके खुद के कार्यों पर यू टर्न ले रहे हैं। इनके एक मंत्री अपना इस्तीफा दे चुके हैं और भाजपा कहती है वो मंत्री हैं। एक महिला एसपी की लोकेशन उनका अधीनस्थ स्टाफ ही ट्रेस करता है और सीएम कोई कार्रवाई नहीं करते। 

भाजपा सरकार के एक भी नया काम नही करने पर जनता इनसे परेशान हो चुकी है और उपचुनाव में इनको सबक सिखा देगी। सीएम खुद विदेश में बैठ जाते हैं और यंहा ब्यूरोक्रेसी वाले और भाजपा नेता आपस में ही एक दूसरे से उलझ रहे हैं। डोटासरा ने कहा है कि हमने उपचुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। ये प्रभारी जल्दी ही क्षेत्रों में स्थानीय नेताओं से चर्चा करके हमें रिपोर्ट देंगे। उसके बाद हम प्रत्याशी फाइनल करके चुनावी मैदान में जीत के लिए उतरेंगे। टिकट भी हम जल्दी फाइनल कर देंगे। डोटासरा ने कहा कि पेपरलीक मामले में मगरमच्छ पकड़ने की बात बोलते रहते हैं, लेकिन कुछ कार्यवाही नहीं करने से जनता का भरोसा उठ रहा है।

 

Tags: dotasara

Post Comment

Comment List