गांधीनगर स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स निर्माण रेल यात्रियों के साथ आमजन को भी मिलेगा लाभ
लॉन्चिंग का कार्य गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर किया गया है
भारतीय रेलवे में भी प्रथम बार 72 वाई 48 मीटर के एयर कोनकोर्स के लिए गर्डर लॉन्चिंग का कार्य गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर किया गया है।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे में पहली बार रेल यात्रियों के साथ ही आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं स्टेशनों पर वाणिज्यक सेवाओं को विस्तार करने के लिए गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुर्नविकास कार्य योजना के तहत एयर कॉनकोर्स का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर मेगा ब्लॉक लेकर एयर कॉनकोर्स निर्माण के लिए किया गर्डर लॉन्चिंग की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं के विस्तार के लिए चलाई जा रही योजना में राजस्थान के साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे में पहली बार गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर स्टेशन पुनर्विविकास के तहत एयर कॉनकोर्स निर्माण के लिए शनिवार को मेगा ब्लॉक लिया था इस दौरान ट्रेनों का संचालन बंद रखकर 72 वाई 48 मीटर के एयर कोनकोर्स के लिए गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे में भी प्रथम बार 72 वाई 48 मीटर के एयर कोनकोर्स के लिए गर्डर लॉन्चिंग का कार्य गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर किया गया है।
शशि किरण ने बताया कि गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर अब ट्रेनों के संचालन के साथ ही इसके ऊपर बनाए जा रहे वाणिज्यक हब में कियोस्क, शॉपिंग माल, कैफेटेरिया, फन जोन आदि विकसित किए जाएंगे। इसमें रेल यात्रियों के साथ ही आमजन भी इसका लाभ उठा सकेगा। एयर कॉनकोर्स में आने वाले आम यात्री को किसी प्रकार का टिकट भी नहीं लेना पड़ेगा और यदि कोई व्यक्ति स्टेशन पर किसी भी प्लेटफार्म तक पहुंचेगा तो उसे टिकट लेना होगा। उन्होंने बताया कि पहली बार गांधी नगर जयपुर स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स के निर्माण के साथ ही जयपुर जंक्शन, उदयपुर एवं बीकानेर सहित अन्य स्टेशनों पर इस तरह के एयर कॉनकोर्स का निर्माण किया जा रहा है।
शशि किरण ने बताया कि मेगा ब्लॉक के दौरान प्रात: 7 बजे से शाम 7 बजे तक गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पूर्ण ब्लॉक लेने से रेल सेवाओं का यातायात प्रभावित रहा। इससे गांधीनगर जयपुर स्टेशन से गुजरने वाली छह रेलसेवाओं को रद्द करने के साथ ही चार रेलसेवाओं को आंशिक रद्द, दो रेल सेवाओं को रेगुलेट एवं 11 रेल सेवाओं को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया गया था। उन्होंने बताया कि शनिवार को शाम 7 बजे पर स्टेशन से रेल यातायात को सुचारू कर दिया गया।

Comment List