गांधीनगर स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स निर्माण रेल यात्रियों के साथ आमजन को भी मिलेगा लाभ

लॉन्चिंग का कार्य गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर किया गया है

गांधीनगर स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स निर्माण रेल यात्रियों के साथ आमजन को भी मिलेगा लाभ

भारतीय रेलवे में भी प्रथम बार 72 वाई 48 मीटर के एयर कोनकोर्स के लिए गर्डर लॉन्चिंग का कार्य गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर किया गया है।

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे में पहली बार रेल यात्रियों के साथ ही आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं स्टेशनों पर वाणिज्यक सेवाओं को विस्तार करने के लिए गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुर्नविकास कार्य योजना के तहत एयर कॉनकोर्स का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर मेगा ब्लॉक लेकर एयर कॉनकोर्स निर्माण के लिए किया गर्डर लॉन्चिंग की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं के विस्तार के लिए चलाई जा रही योजना में राजस्थान के साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे में पहली बार गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर स्टेशन पुनर्विविकास के तहत एयर कॉनकोर्स निर्माण के लिए शनिवार को मेगा ब्लॉक लिया था इस दौरान ट्रेनों का संचालन बंद रखकर 72 वाई 48 मीटर के एयर कोनकोर्स के लिए गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे में भी प्रथम बार 72 वाई 48 मीटर के एयर कोनकोर्स के लिए गर्डर लॉन्चिंग का कार्य गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर किया गया है।

शशि किरण ने बताया कि गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर अब ट्रेनों के संचालन के साथ ही इसके ऊपर बनाए जा रहे वाणिज्यक हब में कियोस्क, शॉपिंग माल, कैफेटेरिया, फन जोन आदि विकसित किए जाएंगे। इसमें रेल यात्रियों के साथ ही आमजन भी इसका लाभ उठा सकेगा। एयर कॉनकोर्स में आने वाले आम यात्री को किसी प्रकार का टिकट भी नहीं लेना पड़ेगा और यदि कोई व्यक्ति स्टेशन पर किसी भी प्लेटफार्म तक पहुंचेगा तो उसे टिकट लेना होगा। उन्होंने बताया कि पहली बार गांधी नगर जयपुर स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स के निर्माण के साथ ही जयपुर जंक्शन, उदयपुर एवं बीकानेर सहित अन्य स्टेशनों पर इस तरह के एयर कॉनकोर्स का निर्माण किया जा रहा है। 

शशि किरण ने बताया कि मेगा ब्लॉक के दौरान प्रात: 7 बजे से शाम 7 बजे तक गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पूर्ण ब्लॉक लेने से रेल सेवाओं का यातायात प्रभावित रहा। इससे गांधीनगर जयपुर स्टेशन से गुजरने वाली छह रेलसेवाओं को रद्द करने के साथ ही चार रेलसेवाओं को आंशिक रद्द, दो रेल सेवाओं को रेगुलेट एवं 11 रेल सेवाओं को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया गया था। उन्होंने बताया कि शनिवार को शाम 7 बजे पर स्टेशन से रेल यातायात को सुचारू कर दिया गया।

 

Read More नव नियुक्त महिला पर्यवेक्षकों और आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगी आईटी एनेबल्ड ट्रेनिंग, आधारभूत विकास कार्यों को गति देने के दिए निर्देश

Post Comment

Comment List

Latest News

धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह  धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ अब 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को...
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान