मानसरोवर में कांग्रेस के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू, डोटासरा बोले- सभी जिलों में बनेंगे भवन
दिग्गज नेता भूमि पूजन में हुए शामिल
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मानसरोवर स्थित कांग्रेस के नए भवन का निर्माण कार्य रविवार से शुरू हो गया
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मानसरोवर स्थित कांग्रेस के नए भवन का निर्माण कार्य रविवार से शुरू हो गया। सुबह 9:30 बजे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मौके पर ही पूजा अर्चना कर नींव का पहला पत्थर रखा और काम की शुरुआत की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, कांग्रेस मुख्य सचेतक रफीक खान, विधायक रोहित बोहरा, पूर्व पीसीसी चीफ बीडी कल्ला सहित कई अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
पूजन के बाद कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि डेढ़ साल के भीतर ही भवन पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा। पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि आज कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक दिन है, हमारी सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री रहे शांति धारीवाल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रयास से 6000 वर्ग मीटर जमीन अलॉट की गई थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने यहां आकर शिलान्यास भी किया था लेकिन उसके बाद विधानसभा और लोकसभा चुनाव के चलते समय नहीं मिल पाया, अब जाकर काम शुरू किया है। यह दो मंजिला बेसमेंट और तीन मंजिला भवन कुल पांच मंजिला भवन बनेगा और कांग्रेस के अग्रिम संगठनों,विभाग प्रकोष्ठों के ऑफिस भी इसी भवन में रहेंगे। चांदपोल स्थित कांग्रेस का पुराना भवन काफी भीड़भाड़ वाले इलाके में और पार्किंग की समस्या भी रहती है। ऐसे में अब सब कुछ यहीं से चलेगा। भवन निर्माण के काम में 1200 स्क्वायर फीट के हिसाब से टेंडर दिया गया है इसमें जो भी पैसा खर्च होगा वह पूरी तरीके से ऑनलाइन खर्च होगा। तमाम पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के खाते में ही पैसा देंगे और वहीं से पैसा कंस्ट्रक्शन के काम के लिए खर्च होता रहेगा।
सभी जिलों में भी कांग्रेस बनाएगी भवन: डोटासरा
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में भवन बनाना चाहती है। राजसमंद, श्रीगंगानगर में भी खुद के भवन के निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साल 2025 को संगठन को समर्पित किया है इसलिए संगठन की मजबूती के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए भवन बने
निर्माण में कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का रहेगा योगदान: जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस भवन निर्माण में कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता का योगदान रहेगा और सामूहिक रूप से चंदा करके भवन बनाएंगे, क्योंकि कांग्रेस जनता की पार्टी है इसलिए यह ऑफिस जनता का भी रहेगा। भाजपा कहती है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया है तो कांग्रेस ने 70 साल में खुद के भवन नहीं बनाकर जनता और देश के भवन बनाए हैं। कांग्रेस ईमानदारी से देश हित में काम कर रही है और भाजपा को सत्ता में आने का एक ही बार मौका मिला है और उन्होंने पूरे देश में अपने भवन खड़े कर दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। पार्टी ने साल 2025 को संगठन को समर्पित किया है तो इस दिशा में काम हो रहा है।
अगस्त 2023 में हुआ था शिलान्यास:
कांग्रेस सरकार में मानसरोवर शिप्रा पथ पर नए भवन के लिए जमीन अलॉट होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगस्त 2023 में मानसरोवर में जमीन का शिलान्यास किया था।

Comment List