क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो-2025 : आरआईसी में होगा प्रदेश का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो, 45 से अधिक रियल एस्टेट कारोबारी लेंगे हिस्सा; 400 से अधिक प्रॉपर्टी होंगी डिस्प्ले
प्रॉपर्टी के ढेरों विकल्प के साथ मिलेगी बेस्ट होम डील्स
क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से 17 से 20 अप्रैल तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो-2025 का आयोजन होने जा रहा है
जयपुर। क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से 17 से 20 अप्रैल तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो-2025 का आयोजन होने जा रहा है। वर्धमान ग्रुप के सौजन्य से होने वाला यह एक्सपो राजस्थान का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो है। इसमें प्रॉपर्टी के ढेरों विकल्प के साथ बेस्ट होम डील्स मिलेगी। इस क्रम में शुक्रवार को क्रेडाई राजस्थान एक्सपो की स्टॉल ऑक्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए क्रेडाई राजस्थान के चेयरमैन गोपाल गुप्ता ने कहा कि क्रेडाई राजस्थान हर साल एक्सपो के माध्यम से रियल एस्टेट उद्यमियों को अपना कार्य प्रदर्शित करने का मौका देता है। क्रेडाई राजस्थान ग्रुप के युवा साथियों की मेहनत से ही क्रेडाई का शेयर बढ़ा है।
वहीं को-कन्वीनर कृष्णा गुप्ता ने उद्यमियों को एक्सपो के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि एक्सपो में जयपुर, अलवर, अजमेर, उदयपुर, सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल होंगे। इस दौरान 50 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी जहां कई प्रोपर्टी मॉडल्स को डिस्प्ले किया जाएगा। एक्सपो के माध्यम से प्लॉट, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, खेत, दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी का विक्रय किया जाएगा।
कार्यक्रम में क्रेडाई राजस्थान के चेयरमैन गोपाल गुप्ता, प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, कन्वीनर गिरिराज अग्रवाल, को कन्वीनर अमित विजयवर्गीय, को कन्वीनर कृष्णा गुप्ता एवं रियल एस्टेट से जुड़े अन्य गणमान्य मौजूद रहे। क्रेडाई एक राष्ट्रीय संगठन है। इसका लक्ष्य जनता को भरोसेमंद और सभी बजट में घर और व्यावसायिक संपत्तियाँ उपलब्ध कराना है।
Comment List