क्रिकेट का खुमार : 42 डिग्री तापमान में भी टिकट के लिए लंबी कतार, खेल मंत्री के निर्देश पर काउंटरों पर छांव और पेयजल की व्यवस्था

सुबह से ही लोग कतार में लगे हुए

क्रिकेट का खुमार : 42 डिग्री तापमान में भी टिकट के लिए लंबी कतार, खेल मंत्री के निर्देश पर काउंटरों पर छांव और पेयजल की व्यवस्था

छात्रों के लिए 500 रुपए के विशेष टिकट का अतिरिक्त बैच भी उपलब्ध है, जिसे खरीदने के लिए वैध छात्र पहचान-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

जयपुर। जयपुर में आईपीएल मैचों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, लेकिन इसके बावजूद हजारों लोग टिकट खरीदने के लिए स्टेडियम के बाहर कतार में डटे रहे। अमर जवान ज्योति गेट पर बने टिकट काउंटर पर दिनभर लंबी लाइनें लगी रहीं। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के बीच 13 अप्रैल को होने वाले मुकाबले को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। विराट कोहली की मौजूदगी के कारण प्रशंसकों का आकर्षण और भी बढ़ गया है। टिकटों की आॅफलाइन बिक्री के लिए स्टेडियम के पश्चिम, उत्तर और पूर्वी गेट पर काउंटर लगाए गए हैं, जहां सुबह से ही लोग कतार में लगे हुए थे।

खेलमंत्री ने दिए निर्देश
गर्म मौसम को देखते हुए खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्पोर्ट्स काउंसिल को निर्देश दिए कि टिकट लेने आने वाले दर्शकों के लिए छांव और ठंडे पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। उनके निर्देशों के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए काउंटरों पर पानी के कैंपर लगाए गए और छांव की व्यवस्था की गई। मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में ही तापमान ने कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में लू जैसे हालात बन गए हैं।

टिकटों की जानकारी
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आरसीबी, एलएसजी, जीटी, एमआई और पीबीकेएस के खिलाफ घरेलू मैचों के सभी श्रेणियों के टिकट उपलब्ध हैं। टिकट की शुरूआती कीमत 1600 रुपए है, और इन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर एक व्यक्ति को अधिकतम दो टिकट दिए जाएंगे। छात्रों के लिए 500 रुपए के विशेष टिकट का अतिरिक्त बैच भी उपलब्ध है, जिसे खरीदने के लिए वैध छात्र पहचान-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। एक छात्र को एक ही टिकट मिलेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई