आईओसीएल की पाइप लाइन से क्रूड ऑयल चोरी का भण्डाफोड़, कमरे से पाइप लाइन तक बनाई सुरंग
ऑयल सप्लाई लाइन से क्रूड ऑयल चोरी होने की रिपोर्ट दी
गुजरात से हरियाणा के पानीपत जा रही है, सुरंग का सीमेंट की मोटी टाइलों से पक्का निर्माण कर लिया गया है।
बहरोड। कोटपुतली-बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 टोल प्लाजा के निकट एक प्लाट किराए पर लेकर उसमें पक्की सुरंग का निर्माण कर तेल की लाइन से वॉल्व लगाकर क्रूड ऑयल चोरी के मामले का एसओजी ने फंडाफोड़ किया है। जयपुर एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज के बताया की सूचना मिली कि दिल्ली-जयपुर हाइवे बेलनी मार्ग पर शाहजहांपुर निवासी कैलाश चंद के बॉउंड्री सुदा खेत में सुरंग बनाकर ऑयल चोरी किया जा रहा है। किराए पर लिए खेत से इंडियन क्रूड ऑयल की सप्लाई पाइप लाइन् गुजरात से हरियाणा के पानीपत जा रही है, सुरंग का सीमेंट की मोटी टाइलों से पक्का निर्माण कर लिया गया है।
क्रूड ऑयल सप्लाई लाइन का नियमित सप्लाई का प्रेशर 26 दिसंबर को कम होकर लेवल गिरने से कम्पनी प्रबन्धन को लाइन से ऑयल चोरी होने का संदेह हुआ। जिसकी जांच कम्पनी प्रबन्धन द्वारा स्वयं के स्तर पर चोरी स्थल की जांच की गई तो चोरी शाहजहांपुर के टोल प्लाजा के समीप बेलनी मार्ग से होने का मामला सामने आने पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन रेवाड़ी के सह प्रबन्धक हेमंत कुमार ने शाहजहांपुर पुलिस में ऑयल सप्लाई लाइन से क्रूड ऑयल चोरी होने की रिपोर्ट दी।
Comment List