तापड़िया टूल्स लिमिटेड की डीलर्स मीट सम्पन्न, देशभर के डीलर्स ने लिया भाग, क्वालिटी प्रोडक्ट पर जोर
मीट के दौरान कंपनी के निदेशकों ने तापड़िया टूल्स की गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
जयपुर। तापड़िया टूल्स लिमिटेड ने अपनी डीलर्स मीट का आयोजन किया, जिसमें देशभर से आए डीलर्स ने भाग लिया। मीट के दौरान कंपनी के निदेशकों ने तापड़िया टूल्स की गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा, "हमारी मानसिकता है कि हम हमेशा द बेस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट बनाएं। तापड़िया टूल्स विश्व स्तरीय क्वालिटी के उत्पाद प्रदान करने में विश्वास रखती है, और हम इसके लिए किसी प्रकार का समझौता नहीं करते।"
स्वीडन की कंपनी के साथ टाई-अप
तापड़िया टूल्स ने स्वीडन की प्रतिष्ठित कंपनी बहाते के साथ टाई-अप किया है, जिससे कंपनी के उत्पादों की गुणवत्ता और भी बेहतर हो रही है। कंपनी की स्थापना 1966 में हुई थी और तब से यह नासिक और गोवा में उत्पादन कर रही है। इसके अलावा, एंसीलिरी कंपनियों से भी टूल्स का उत्पादन करवाया जाता है। वर्तमान में कंपनी के पास लगभग 3,500 प्रकार के टूल्स उपलब्ध हैं, जो हर साइज में उपलब्ध हैं।
ऑनलाइन उपलब्धता और मूल्य स्थिरता
तापड़िया टूल्स के उत्पाद अब ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहकों को आसानी से खरीदारी करने का मौका मिल रहा है। कंपनी कीमतों में स्थायित्व बनाए रखने में विश्वास करती है और शेयर बाजार में कंपनी के शेयर की कीमत कम होने के बावजूद, निवेशक इसे बेचने के लिए इच्छुक नहीं हैं। कंपनी ने शेयर बाजार एक्सचेंज से सर्किट फिल्टर को खोलने की मांग भी की है।
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक भरत एमडी, देवी प्रसाद तापड़िया, जय किशन, माधव प्रसाद और राहुल माहेश्वरी उपस्थित रहे।
Comment List