राजस्थान आवासन मंडल के अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति समाप्त
दानाराम गोयल को तुरंत प्रभाव से उनके मूल विभाग में लौटने के लिए कहा गया
नगरीय विकास विभाग द्वारा जारी आदेश में राजस्थान आवासन मंडल के चार अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति को समाप्त करते हुए उन्हें उनके मूल विभाग में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं
जयपुर। नगरीय विकास विभाग द्वारा जारी आदेश में राजस्थान आवासन मंडल के चार अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति को समाप्त करते हुए उन्हें उनके मूल विभाग में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
आदेश के अनुसार राजेश व्यास, अजय कुमार माथुर, युधिष्ठिर सिंह शेखावत और दानाराम गोयल को तुरंत प्रभाव से उनके मूल विभाग में लौटने के लिए कहा गया है। इनमें से तीन अभियंता रुडसिको, जयपुर में प्रतिनियुक्त थे, जबकि एक पुलिस मुख्यालय में सेवाएं दे रहे थे। यह निर्णय प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने मूल विभाग में योगदान दें।

Comment List