गोविंद देव जी को पोशाक धारण करवाने के लिए भक्त करते है पूरे वर्ष प्रतीक्षा
पोशाक धारण करवाने के लिए ऑनलाइन करीब सालभर की वेटिंग चल रही है
यह एकमात्र मंदिर है जहां बिना कोई रसीद काटे भक्त ऑनलाइन पोशाक कराकर ठाकुर जी को धारण कर सकते हैं । पोशाक पेमेंट भी ऑनलाइन ही कटता है।
जयपुर। जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में ऑनलाइन पोशाक की बुकिंग होती है। यह एकमात्र मंदिर है जहां बिना कोई रसीद काटे भक्त ऑनलाइन पोशाक कराकर ठाकुर जी को धारण कर सकते हैं । पोशाक पेमेंट भी ऑनलाइन ही कटता है। मंदिर से मिली जानकारी के मुताबिक ठाकुर जी को मंगला और राजभोग की झांकी में पोशाक धारण करवाई जाती है । पोशाक धारण कराने के तीन दिन बाद भक्तों को लौटा दी जाती है । यहां अभी करीब सालभर की वेटिंग चल रही है।
विभिन्न राज्यों से आई सामग्री से बनी पोशाकें धारण करते है गोविंद देवजी
ठाकुर जी को मौसमों के हिसाब से हल्की एवं भारी पोशाक धारण कराई जाती है। इन पोशाकों को बनाने में काम आने वाला कपड़ा सुई धागा गोटा वर्क ईत्यादि समान विभिन्न राज्यों से मंगवाया जाता है।
Comment List