स्वच्छ प्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में काम करें : दिलावर
समस्याओं-कमियों को निर्धारित समय में दूर करने के निर्देश
पंचायतीराज आयुक्त डॉ. जोगाराम ने एसबीएम ग्रामीण और साफ सफाई गतिविधियों का जिलेवार प्रजेंटेंशन दिया।
जयपुर। पंचायती राज भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई के लिए स्वच्छता संबंधी गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा बैठक पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता और पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की उपस्थिति में हुई। दिलावर ने विभिन्न जिलों में स्वच्छता गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से राजस्थान को स्वच्छ प्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने का अनुरोध किया और धरातल पर आ रही समस्याओं-कमियों को निर्धारित समय में दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन जिलों की प्रगति कम है वे जिले अतिशीघ्र विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य कर धरातल पर स्वच्छता संबंधी गतिविधियां सम्पादित कर प्रगति अर्जित करे। पंचायतीराज आयुक्त डॉ. जोगाराम ने एसबीएम ग्रामीण और साफ सफाई गतिविधियों का जिलेवार प्रजेंटेंशन दिया। जिलों से अफसर वीसी के माध्यम से जुड़े।
Comment List