चम्बल नदी के बांधों और बैराज की मरम्मत की बनेगी योजना, चरणबद्ध कार्य योजना के लिए डीपीआर तैयार

विशेषज्ञों की राय के आधार पर कार्य कराने का प्रस्ताव है

चम्बल नदी के बांधों और बैराज की मरम्मत की बनेगी योजना, चरणबद्ध कार्य योजना के लिए डीपीआर तैयार

रिपोर्ट 21 फरवरी 2025 को प्राप्त हुई, जिसमें इन संरचनाओं के जटिल कार्य को चरणबद्ध तरीके से करवाने की सिफारिश की गई है। 

जयपुर। चम्बल नदी पर स्थित राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर और कोटा बैराज की मरम्मत के लिए विश्व बैंक और एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) की ओर से वित्त पोषित बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजना (DRIP II) के तहत तकनीकी योजनाएं तैयार की गई हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार इन संरचनाओं की मरम्मत के लिए केंद्रीय जल आयोग और बांध सुरक्षा समीक्षा पैनल (DSRP) के विशेषज्ञों के सुझावों के अनुरूप प्रोजेक्ट स्क्रीनिंग टेम्पलेट (PST) के तहत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाई गई है। हालांकि, मरम्मत कार्यों के लिए अभी तक वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया है। राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर और कोटा बैराज के कार्य तकनीकी दृष्टि से अत्यंत जटिल हैं, जिनके लिए विशेषज्ञों की राय के आधार पर कार्य कराने का प्रस्ताव है। इसी क्रम में केंद्रीय जल आयोग के गेट विशेषज्ञों की एक टीम ने 3-5 फरवरी 2025 के बीच इन संरचनाओं का तकनीकी परीक्षण और साइट निरीक्षण किया। उनकी रिपोर्ट 21 फरवरी 2025 को प्राप्त हुई, जिसमें इन संरचनाओं के जटिल कार्य को चरणबद्ध तरीके से करवाने की सिफारिश की गई है। 

चरणबद्ध कार्य योजना के तहत राणा प्रताप सागर और जवाहर सागर बांधों के गेट और अन्य महत्वपूर्ण हिस्सों की मरम्मत की जाएगी। कोटा बैराज की संरचनात्मक स्थिति को भी ध्यान में रखकर विशेष तकनीकी विधियों का उपयोग किया जाएगा। परियोजना का उद्देश्य इन बांधों और बैराज की संरचनात्मक मजबूती और जल प्रबंधन क्षमता में सुधार करना है, जिससे क्षेत्र में जल सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। राज्य सरकार और केंद्रीय जल आयोग इन कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने की दिशा में प्रयासरत हैं।

 

Tags: river

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले
शिक्षा विभाग में तबादलों पर प्रतिबंध रहा था ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित ना हो।
सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद
झुग्गी में आग के शिकार परिवारों को लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रूपए, रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचकर लोगों को दी सांत्वना
बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुटा सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग
अपने गांव लौट रहे युवकों की कार पलटने से हुआ हादसा, 4 की मौत, 2 घायल
3 कारोबारी समूहों पर आयकर छापेमारी समाप्त : 11.25 करोड़ की नकदी-ज्वैलरी जब्त, 55 करोड़ के निवेश, करोड़ों के अघोषित लेनदेन का खुलासा
विधानसभा में प्लास्टिक थैलियां के उपयोग पर कार्यवाही को लेकर उठा सवाल, सरकार जन जागरण अभियान के माध्यम से कर रही रोकथाम का प्रयास