डीएसपी का दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट मामले में मदद के नाम पर मांगे 2 लाख रुपए
रीडर को लाकर पूछताछ की जाएगी
मामले की जांच डीएसपी रमेश चंद तिवारी कर रहे हैं। एसीबी की प्रारंभिक जांच में डीएसपी और उनके रीडर रामदेव की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
महुवा। एसीबी ने महुवा डीएसपी कार्यालय से जुड़े एक दलाल को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दलाल विष्णु मीणा ने डीएसपी रमेश चंद तिवारी और उनके रीडर रामदेव के नाम से दो लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। इससे पहले वह डेढ़ लाख रुपए ले चुका था। यह राशि पॉक्सो एक्ट के एक मामले में मदद के एवज में मांगी गई थी। एसीबी डीएसपी नवल किशोर मीणा ने बताया कि महुवा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी, जिस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने इनाम भी घोषित कर रखा है।
मामले की जांच डीएसपी रमेश चंद तिवारी कर रहे हैं। एसीबी की प्रारंभिक जांच में डीएसपी और उनके रीडर रामदेव की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। मामले में डीएसपी तिवारी और उनके रीडर रामदेव से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए दो टीम रवाना की गई है और जल्द ही डीएसपी और उसके रीडर को लाकर पूछताछ की जाएगी।

Comment List