ई-रिक्शा चोरी करने वाले 3 चोर और 1 खरीदार गिरफ्तार, चाकू, 5 ई-रिक्शा, 19 बैट्रियां और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद
आरोपियों ने चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदात करना कबूल किया
मुरलीपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को ई-रिक्शा चोरी करने वाले तीन चोर एक खरीदार को गिरफ्तार किया है
जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को ई-रिक्शा चोरी करने वाले तीन चोर एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चाकू, चोरी के पांच ई-रिक्शा, 19 बैट्रियां और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों तक पहुंची है। आरोपियों ने चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदात करना कबूल किया है। आरोपित नशे के लिए संगठित होकर चोरी की वारदात करते थे। गिरफ्तार आरोपित अमित शर्मा (24) कोतवाली भरतपुर हाल भढारना विश्वकर्मा, विक्रम सिंह (20) पीलवा नागौर हाल पवनपुरी करधनी, साजिद अली (24) शक्ति विहार कॉलोनी हरमाड़ा और हरीश सिंह पंवार (26) उदयपुरवाटी झुंझुनूं हाल चतरपुरा रोड खोरा बीसल करधनी का रहने वाला है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए संदिग्ध ई-रिक्शा चोर देशप्रेम नगर में खड़े हैं, जिनके पास ई-रिक्शा भी हैं और उन्हें बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवकों से पूछताछ की तो 5-7 अन्य ई-रिक्शा व कुछ बैट्रियां भी चोरी की हैं। जांच में सामने आया कि आरोपित संगठित होकर पहले गलियों में अपनी बाइक से रैकी करते थे और देर रात को ई-रिक्शा चोरी करते थे। चोरी करते या चोरी कर भागते समय यदि कोई सामने आता तो उसको डराने के लिए बाइक में चाकू रखते हैं।
Comment List